What is BazBall: भारत और इंग्लैंड के बीच पांचवें और आखिरी टेस्ट मैच में एक शब्द जो बार-बार रह रहकर हमारे कानों में पड़ रहा है वो है'बैज़बॉल' शब्द। इस शब्द का इस्तेमाल टीवी पर कमेंटेटरों, सोशल मीडिया पर फैंस और चर्चा के दौरान क्रिकेट के दिग्गज भी लगातार कर ही रहे हैं। एजबेस्टन टेस्ट की पहली पारी में ऋषभ पंत की धमाकेदार पारी के बाद इंग्लैंड के सहायक कोच पॉल कॉलिंगवुड ने भी इस शब्द का इस्तेमाल किया था। पॉल कॉलिंगवुड ने कहा था कि पंत 'बैज़बॉल' की तरह कुछ हद तकर क्रिकेट खेले हैं। लेकिन 'बैज़बॉल' है क्या? कुछ फैंस लगातार ये बात सोच रहे होंगे? तो आइए हम समझाने की कोशिश करते हैं कि आखिर क्या है बैज़बॉल।
ब्रेंडन मैकुलम इस नाम से थे मशहूर: Bazball इंग्लैंड की टीम द्वारा गढ़ा गया एक शब्द है जो उनके कोच ब्रेंडन मैकुलम से प्रेरित है। Bazball क्रिकेट के आक्रामक और मनोरंजक ब्रांड की ओर इशारा करता है। बैज़बॉल का मतलब साफ है कि अब इंग्लैंड का लक्ष्य अपने नए कोच ब्रेंडन मैकुलम की तरह ही टेस्ट मैचों में खेलना है। मैकुलम, जो अपने खेल के दिनों से बैज के नाम से लोकप्रिय थे।

