India vs England: भारत और इंग्लैंड के बीच एजबेस्टन में चल रहे पांचवे टेस्ट मैच के दौरान पहले तीन दिन टीम इंडिया का पलड़ा भारी था। लेकिन, जैसै ही चौथे दिन इंग्लैंड की टीम ने मैच में वापसी की वैसे ही कुछ इंग्लिश फैंस आउट ऑफ कंट्रोल हो गए। आलम ये है कि अब एजबेस्टन टेस्ट मैच से नस्लीय टिप्पणियों का गंभीर मामला सामने आया है। मैच का लुफ्त उठाते इंडियन फैंस के साथ मेजबान इंग्लैंड फैंस ने बदसलूकी और बदतमीजी करने के साथ ही उनपर नस्लीय टिप्पणी की है।
कुछ भारतीय फैंस द्वारा इंग्लिश फैंस पर आरोप लगाया गया है कि जैसे ही रोमांचक मुकाबले में इंग्लैंड टीम का पलड़ा भारी हुआ वैसे ही इंग्लिश टीम के फैंस नस्लीय टिप्पणियां करने लगे। मामेल की गंभीरता को देखते हुए भारतीय फैंस ने मैदान में मौजूद सुरक्षाकर्मियों से भी इसकी शिकायत की थी।
वहीं इसके बाद सोशल मीडिया पर इस मामले के बारे में बताते हुए कुछ भारतीय फैंस ने पोस्ट भी शेयर की है जिसे यॉर्कशर के पूर्व क्रिकेटर अजीम रफीक ने भी रीट्विट करते हुए सवाल खड़े किए हैं।