Advertisement
Advertisement
Advertisement

IND vs ENG: बदतमीजी पर उतरे इंग्लिश फैंस, इंग्लैंड का पलड़ा भारी होते ही करने लगे नस्लीय कमेंट

Edgbaston test: भारत और इंग्लैंड के बीच चल रहे पांचवे टेस्ट मैच के चौथे दिन मैदान पर भारतीय फैंस को नस्लीय टिप्पणियों का सामना करना पड़ा है।

Prabhat  Sharma
By Prabhat Sharma July 05, 2022 • 13:14 PM
racist abuse during India vs England Edgbaston test
racist abuse during India vs England Edgbaston test (india vs england racism)
Advertisement

India vs England: भारत और इंग्लैंड के बीच एजबेस्टन में चल रहे पांचवे टेस्ट मैच के दौरान पहले तीन दिन टीम इंडिया का पलड़ा भारी था। लेकिन, जैसै ही चौथे दिन इंग्लैंड की टीम ने मैच में वापसी की वैसे ही कुछ इंग्लिश फैंस आउट ऑफ कंट्रोल हो गए। आलम ये है कि अब एजबेस्टन टेस्ट मैच से नस्लीय टिप्पणियों का गंभीर मामला सामने आया है। मैच का लुफ्त उठाते इंडियन फैंस के साथ मेजबान इंग्लैंड फैंस ने बदसलूकी और बदतमीजी करने के साथ ही उनपर नस्लीय टिप्पणी की है।

कुछ भारतीय फैंस द्वारा इंग्लिश फैंस पर आरोप लगाया गया है कि जैसे ही रोमांचक मुकाबले में इंग्लैंड टीम का पलड़ा भारी हुआ वैसे ही इंग्लिश टीम के फैंस नस्लीय टिप्पणियां करने लगे। मामेल की गंभीरता को देखते हुए भारतीय फैंस ने मैदान में मौजूद सुरक्षाकर्मियों से भी इसकी शिकायत की थी। 

Trending


वहीं इसके बाद सोशल मीडिया पर इस मामले के बारे में बताते हुए कुछ भारतीय फैंस ने पोस्ट भी शेयर की है जिसे यॉर्कशर के पूर्व क्रिकेटर अजीम रफीक ने भी रीट्विट करते हुए सवाल खड़े किए हैं।

एक फैन ने इस मामले पर प्रकाश डालते हुए इसीबी क्रिकेट को टैग कर ट्वीट कर लिखा-

'एरिक हॉलीज स्टैंड में इंडियन फैंस को नस्लीय कमेंट का सामना करना पड़ा रहा है। लोग हमें गंदी-गंदी गालियां दे रहे हैं। सिक्योरिटी गार्ड्स को हमनें इसके बारे में बताया और उन्हें कम से कम 10 बार ऐसे लोगों को दिखाया जो ऐसा कर रहे हैं। लेकिन, उनके खिलाफ कोई एक्शन नहीं लिया गया और हमें अपनी सीटों पर बैठने के लिए कहा गया।'

अजीम रफीक ने इस ट्वीट को रीट्विट करते हुए लिखा, 'ये सब पढ़ना निराशाजनक है।' एजबेस्टन के ऑफिशियल ट्विटर हैंडल से इसका जवाब आया जिसमें लिखा था, 'हमें इसे पढ़ने के लिए अविश्वसनीय खेद है और किसी भी तरह से इस व्यवहार को माफ नहीं कर सकते हैं। हम इस मामले की जल्द से जल्द जांच करेंगे।'

यह भी पढे़ं: VIDEO: जॉनी बेयरस्टो ने विराट कोहली का खौलाया खून, लाइव मैच में हुई जमकर लड़ाई

ECB ने लिखा, 'आज के टेस्ट मैच में नस्लवादी दुर्व्यवहार की खबरें सुनकर हम बहुत चिंतित हैं। हम एजबेस्टन के सहयोगियों के संपर्क में हैं जो इस मामले की जांच करेंगे। क्रिकेट में नस्लवाद के लिए कोई जगह नहीं है।'


Cricket Scorecard

Advertisement
Advertisement