Advertisement

'Bazball का 144p वर्जन', बुरी तरह से ट्रोल हुई पाकिस्तान टीम

फैंस कह रहे हैं कि इंग्लैंड की Bazball बैटिंग अप्रोच को दोहराने में पाकिस्तान टीम विफल रही है और ऐसा करने के प्रयास में वो अपना स्वाभाविक खेल भी नहीं खेल पा रही है।

Advertisement
Cricket Image for Pak Vs Nz Pakistan Cricket Team Trolled For Batting Approach
Cricket Image for Pak Vs Nz Pakistan Cricket Team Trolled For Batting Approach (pakistan vs new zealand)
Prabhat  Sharma
By Prabhat Sharma
Dec 26, 2022 • 04:13 PM

Pakistan vs New Zealand, 1st Test: फैंस ने सोशल मीडिया पर पाकिस्तान टीम की बैटिंग अप्रोच को देखकर उन्हें बुरी तरह से ट्रोल किया है। फैंस ने पाक क्रिकेट टीम को ट्रोल करते हुए उनपर इंग्लैंड के Bazball के टेम्पलेट की नकल करने की कोशिश करने का आरोप लगाया है। सोशल मीडिया पर फैंस कह रहे हैं कि इंग्लैंड की Bazball बैटिंग अप्रोच को दोहराने में पाकिस्तान टीम विफल रही है और ऐसा करने के प्रयास में वो अपना स्वाभाविक खेल भी नहीं खेल पा रही है। 

Prabhat  Sharma
By Prabhat Sharma
December 26, 2022 • 04:13 PM

एक फैन ने स्क्रीनशॉट शेयर करते हुए लिखा, 'हम Bazball का 144p वर्जन देख रहे हैं!' दूसरे यूजर ने लिखा, 'यह बैज़बॉल नहीं है यह बुद्धिहीन स्लॉगिंग है सभी चार विकेट बल्लेबाजों द्वारा उपहार में दिए गए बाबर भाग्यशाली हैं कि कैच छूट गया।' एक ने लिखा, 'भाड़ में जाए #BazBall पाकिस्तान को वह खेल खेलना चाहिए जिसके वे अभ्यस्त हैं। जब तक वे ट्रेनिंग करके ऐसे खिलाड़ियों को नहीं खोज लेते जो तेज गति से बल्लेबाजी करने में सक्षम हों और बड़े रन भी बना सकें। अंतिम लक्ष्य मैच जीतना है।'

Trending

एक अन्य यूजर ने लिखा, 'मुझे नहीं पता कि पाकिस्तान के बल्लेबाजों ने ऐसा क्यों किया, लेकिन अगर उन्हें ऐसा करने के लिए कहा जाता है क्योंकि टीम आक्रामक खेलना चाहती है, तो इस तरह आउट होने में कोई बुराई नहीं है। बैजबॉल का केवल 144p वर्जन हो सकता है लेकिन कम से कम हम बाज़बॉल के करीब एक कदम हैं।'

यह भी पढ़ें: VIDEO: सरफराज अहमद की आंखों में भरे आंसू, पाकिस्तान की धरती पर बनाया पहला टेस्ट रन

वहीं अगर मैच की बात करें तो पाकिस्तान की टीम ने टॉस जीतकर पहले बैटिंग करने का फैसला किया है। खबर लिखे जाने तक पाकिस्तान की टीम ने 4 विकेट के नुकसान पर 245 रन बना लिए हैं। बाबर आजम 123 और सरफराज अहमद 59 रन बनाकर क्रीज पर मौजूद हैं। 

Advertisement

Advertisement