Sarfaraz Ahmed: पाकिस्तान और न्यूजीलैंड के बीच कराची टेस्ट मैच से 2 मैचों की टेस्ट सीरीज की शुरुआत हो चुकी है। पाकिस्तान ने इस मैच में बड़ा फैसला लेते हुए मोहम्मद रिजवान को प्लेइंग इलेवन से बाहर कर सरफराज अहमद को प्लेइंग इलेवन में शामिल किया है। सरफराज अहमद 3 साल से ज्यादा टाइम बाद पाकिस्तान टीम में वापसी कर रहे हैं। सरफराज अहमद ने आखिरी टेस्ट मैच जनवरी 2019 में खेला था। ये सरफराज का 50वां टेस्ट मैच भी है।
साउद शकील के आउट होने के बाद नंबर 6 पर सरफराज अहमद बैटिंग करने आए थे। जिस वक्त सरफराज अहमद बैटिंग के लिए आए उस वक्त 4 विकेट खोकर पाकिस्तान टीम स्ट्रगल कर रही थी। सरफराज अहमद ने कप्तान बाबर आजम का भरपूर साथ देते हुए पाकिस्तान टीम को इस मुश्किल से निकालने का काम किया।
वहीं पाकिस्तान की धरती पर लंबे समय बाद पहला रन बनाने के बाद सरफराज अमहद का रिएक्शन देखते बनता था। सरफराज अहमद ने चौका जड़कर खाता खोला जिसके बाद उन्होंने अपना सिर उठाया और आसमान के ऊपर देखकर ईश्वर को शुक्रिया अदा किया। सरफराज को देखकर लगा कि मानो वो भगवान से खुदको मिले इस मौके के लिए शुक्रिया कह रहे हों।
Saifi Bhai First Ever Test Runs On Home Soil #SarfarazAhmed #pakvnz #BabarAzam pic.twitter.com/IrlQBhU8CJ
—(@qadeerhunyar) December 26, 2022