Surya anand hat trick
W,0,W,W,W: TNPL में दिखा Surya नाम का तूफान, 5 गेंदों में हैट्रिक लेते हुए चटकाए 4 विकेट; देखें VIDEO
Surya Anand Hat-Trick In TNPL Video: तमिलनाडु प्रीमियर लीग 2025 का 16वां मुकाबला बीते बुधवार, 18 जून को सिचम मदुरै पैंथर्स (Siechem Madurai Panthers) और नेल्लई रॉयल किंग्स (Nellai Royal Kings) के बीच खेला गया था जहां 23 वर्षीय तेज गेंदबाज़ सूर्या आनंद (Surya Anand) ने करिश्मे को अंजाम देते हुए अपनी गज़ब गेंदबाज़ी के दम पर एक ओवर में हैट्रिक समेत पूरे 4 विकेट चटकाते हुए धमाल मचा दिया। इस मैच में उन्होंने 3.5 ओवर में 24 रन देकर 4 विकेट अपने नाम किए।
TNPL ने खुद अपने आधिकारिक एक्स अकाउंट से सूर्या की गेंदबाज़ी का वीडियो साझा किया गया है जिसमें वो नेल्लई रॉयल किंग्स के खिलाफ एक बेहद रोमांचक मुकाबले में अपनी टीम सिचम मदुरै पैंथर्स के लिए इनिंग का 19वां ओवर करते हुए ये कारनामा करते दिख रहे हैं। इस वीडियो में देखा जा सकता है कि बाएं हाथ के तेज गेंदबाज़ सूर्या अपने आखिरी ओवर में तीन बल्लेबाज़ों को क्लीन बोल्ड करते हैं और एक को विकेटकीपर के हाथों कैच आउट करवाते हुए पवेलियन का रास्ता दिखाते हैं।
Related Cricket News on Surya anand hat trick
Cricket Special Today
-
- 24 Dec 2025 08:35
सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें
-
- 5 days ago