Surya Anand Hat-Trick In TNPL Video: तमिलनाडु प्रीमियर लीग 2025 का 16वां मुकाबला बीते बुधवार, 18 जून को सिचम मदुरै पैंथर्स (Siechem Madurai Panthers) और नेल्लई रॉयल किंग्स (Nellai Royal Kings) के बीच खेला गया था जहां 23 वर्षीय तेज गेंदबाज़ सूर्या आनंद (Surya Anand) ने करिश्मे को अंजाम देते हुए अपनी गज़ब गेंदबाज़ी के दम पर एक ओवर में हैट्रिक समेत पूरे 4 विकेट चटकाते हुए धमाल मचा दिया। इस मैच में उन्होंने 3.5 ओवर में 24 रन देकर 4 विकेट अपने नाम किए।
TNPL ने खुद अपने आधिकारिक एक्स अकाउंट से सूर्या की गेंदबाज़ी का वीडियो साझा किया गया है जिसमें वो नेल्लई रॉयल किंग्स के खिलाफ एक बेहद रोमांचक मुकाबले में अपनी टीम सिचम मदुरै पैंथर्स के लिए इनिंग का 19वां ओवर करते हुए ये कारनामा करते दिख रहे हैं। इस वीडियो में देखा जा सकता है कि बाएं हाथ के तेज गेंदबाज़ सूर्या अपने आखिरी ओवर में तीन बल्लेबाज़ों को क्लीन बोल्ड करते हैं और एक को विकेटकीपर के हाथों कैच आउट करवाते हुए पवेलियन का रास्ता दिखाते हैं।
खास बात ये भी है कि इसी बीच सूर्या ओवर की चौथी, पांचवीं और छठी गेंद पर एक के बाद एक लगातार तीन विकेट झटकते हैं जिसके साथ ही उनके नाम हैट्रिक भी दर्ज हो जाती है। इस ओवर में वो कोई भी रन दिए बिना पांच गेंद करते हुए 4 विकेट चटकाते हैं जिसके दम पर ही उनकी टीम ये हारा हुआ मुकाबला 10 रनों से जीत जाती है। ये भी जान लीजिए कि वो अपनी टीम की शुरुआती इलेवन का हिस्सा भी नहीं थे, लेकिन बाद में वो बतौर इंपैक्ट प्लेयर मैदान पर आए और अपनी रफ्तार से धमाल मचाते हुए टीम को ये मैच जीता ले गए।
Surya goes in the 19th over and delivers a stunning win for Madurai Panthers! @TNCACricket @maduraipanthers #TNPL #NammaOoruNammaGethu #TNPL2025 pic.twitter.com/qX6gRMMNen
— TNPL (@TNPremierLeague) June 19, 2025