Suryakumar yadav father retirement
WATCH: 'ना मैं कोई पर्ची लेकर आया हूं, ना फोन...' पापा की रिटायरमेंट पर सूर्यकुमार यादव ने खोला दिल
भारतीय क्रिकेट टीम के टी-20 कप्तान और मुंबई इंडियंस के स्टार बल्लेबाज सूर्यकुमार यादव एक बार फिर से सुर्खियों में हैं। उनका अपने पिता को ट्रिब्यूट देने का एक वीडियो इस समय काफी वायरल हो रहा है। दरअसल, सूर्या के पिता, जो भाभा परमाणु अनुसंधान केंद्र (BARC) से रिटायर हो चुके हैं। इस दौरान सूर्या अपने पिता की रिटायरमेंट के मौके पर पहुंचे और एक इमोशनल स्पीच भी दी।
दाएं हाथ के बल्लेबाज ने अपने भाषण के दौरान घबराहट में कहा कि उन्हें ऐसा लग रहा है जैसे मैच शुरू होने वाला है। सूर्यकुमार ने खुद को दुनिया के सर्वश्रेष्ठ टी-20 बल्लेबाजों में से एक के रूप में स्थापित किया है और इस समय 85 मैचों में 167.07 की औसत और चार शतकों के साथ 2598 रन बनाकर भारत के तीसरे सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी हैं। उन्होंने पिछले कुछ वर्षों में आईपीएल में मुंबई इंडियंस के दबदबे में भी अहम भूमिका निभाई है।