Suzie bates news
न्यूजीलैंड को लगा तगड़ा झटका, स्टार बैटर हुई तीन महीने के लिए बाहर
न्यूजीलैंड की महिला क्रिकेट टीम के लिए एक बुरी खबर सामने आई है। कीवी टीम की स्टार और अनुभवी ऑलराउंडर सूजी बेट्स क्वाड्रिसेप्स की चोट के कारण अगले तीन महीनों के लिए मैदान से बाहर हो गई हैं। इस चोट के कारण, वो फरवरी-मार्च 2026 में जिम्बाब्वे के खिलाफ न्यूजीलैंड की आने वाली घरेलू सीरीज में नहीं खेल पाएंगी और उनका सीरीज से बाहर होना कीवी टीम के लिए एक बहुत बड़ा झटका है।
ये ध्यान देने वाली बात है कि बेट्स को ये चोट हैलिबर्टन जॉनस्टोन शील्ड के दौरान ओटागो के लिए खेलते समय लगी थी, जो न्यूजीलैंड का वनडे घरेलू महिला टूर्नामेंट है। चोट लगने के बाद, आगे के स्कैन में उनके क्वाड्रिसेप्स में चोट की गंभीरता का पता चला। ऐसी चोट से ठीक होने में आमतौर पर तीन महीने लगते हैं। दिलचस्प बात ये है कि ये टीम के लिए दूसरी चोट का झटका है, इससे पहले ईडन कार्सन को कोहनी में चोट लगने के कारण और भी लंबे समय के लिए बाहर होना पड़ा था।
Related Cricket News on Suzie bates news
Cricket Special Today
-
- 13 Jan 2026 04:56