Swapnil singh
IPL 2025 : 9 खिलाड़ी जो 2008 में आईपीएल के पहले सीजन में खेले और 2025 सीजन में भी खेल रहे हैं
आगे चोट लग जाए या और किसी वजह से इस 2025 सीजन में न खेल पाएं, वह अलग बात है पर मौजूदा स्थिति ये है कि 9 खिलाड़ी ऐसे हैं जो 2008 में आईपीएल के पहले सीजन में खेले और 2025 सीजन में भी खेल रहे हैं। ऐसी लिस्ट से खिलाड़ी लगातार कम होते जा रहे हैं। कुछ साल पहले जब ऐसी लिस्ट आईपीएल के 10 साल पूरे होने पर पहली बार बनाई थी, तब से युवराज सिंह, शिखर धवन, दिनेश कार्तिक और रिधिमान साहा जैसे बड़े नाम इस लिस्ट से गायब हो चुके हैं और अब सिर्फ 9 नाम रह गए हैं। देखिए ये कौन-कौन हैं :
महेंद्र सिंह धोनी: ये नाम तो कोई भी, बिना दिमाग पर जोर लगाए, लिख देगा। धोनी शुरू से चेन्नई सुपर किंग्स टीम का हिस्सा रहे हैं, 2016 और 2017 को छोड़कर जब टीम को 2013 के सट्टेबाजी मामले में दो सीजन के लिए सस्पेंड कर दिया था और तब वे राइजिंग पुणे सुपरजायंट का हिस्सा थे। 2018 में, फिर से सीएसके कैंप में लौट आए।
Related Cricket News on Swapnil singh
Cricket Special Today
सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें
-
- 18 hours ago