Advertisement

IPL 2025 : 9 खिलाड़ी जो 2008 में आईपीएल के पहले सीजन में खेले और 2025 सीजन में भी खेल रहे हैं

आगे चोट लग जाए या और किसी वजह से इस 2025 सीजन में न खेल पाएं, वह अलग बात है पर मौजूदा स्थिति ये है कि 9 खिलाड़ी ऐसे हैं जो 2008 में आईपीएल के पहले सीजन में खेले और

Advertisement
IPL 2025 : 9 खिलाड़ी जो 2008 में आईपीएल के पहले सीजन में खेले और 2025 सीजन में भी खेल रहे हैं
IPL 2025 : 9 खिलाड़ी जो 2008 में आईपीएल के पहले सीजन में खेले और 2025 सीजन में भी खेल रहे हैं (Image Source: Google)
Charanpal Singh Sobti
By Charanpal Singh Sobti
Mar 04, 2025 • 10:39 AM

आगे चोट लग जाए या और किसी वजह से इस 2025 सीजन में न खेल पाएं, वह अलग बात है पर मौजूदा स्थिति ये है कि 9 खिलाड़ी ऐसे हैं जो 2008 में आईपीएल के पहले सीजन में खेले और 2025 सीजन में भी खेल रहे हैं। ऐसी लिस्ट से खिलाड़ी लगातार कम होते जा रहे हैं। कुछ साल पहले जब ऐसी लिस्ट आईपीएल के 10 साल पूरे होने पर पहली बार बनाई थी, तब से युवराज सिंह, शिखर धवन, दिनेश कार्तिक और रिधिमान साहा जैसे बड़े नाम इस लिस्ट से गायब हो चुके हैं और अब सिर्फ 9 नाम रह गए हैं। देखिए ये कौन-कौन हैं : 

Charanpal Singh Sobti
By Charanpal Singh Sobti
March 04, 2025 • 10:39 AM

महेंद्र सिंह धोनी: ये नाम तो कोई भी, बिना दिमाग पर जोर लगाए, लिख देगा। धोनी शुरू से चेन्नई सुपर किंग्स टीम का हिस्सा रहे हैं, 2016 और 2017 को छोड़कर जब टीम को 2013 के सट्टेबाजी मामले में दो सीजन के लिए सस्पेंड कर दिया था और तब वे राइजिंग पुणे सुपरजायंट का हिस्सा थे। 2018 में, फिर से सीएसके कैंप में लौट आए। 

Trending

रोहित शर्मा: आईपीएल के दिग्गज में से एक, रोहित शर्मा का सफर भी पहले ही सीजन से शुरू हो गया था और तब डेक्कन चार्जर्स टीम के साथ थे। 2011 में मुंबई इंडियंस में आए और तब से, मुंबई इंडियंस की पहचान हैं। 5 आईपीएल टाइटल जीतना, उनके ढेरों रिकॉर्ड में से सबसे ख़ास है। डेक्कन चार्जर्स ने जब 2009 में टाइटल जीता तो वे उस टीम में थे। 

विराट कोहली: पहले सीजन के समय, खेले अंडर 19 क्रिकेटर में से एक थे विराट और ख़ास बात ये कि इस टी20 टूर्नामेंट में वे सिर्फ बेंगलुरु फ्रेंचाइजी के लिए ही खेले हैं। 2008 से सिर्फ एक ही फ्रेंचाइजी का हिस्सा रहे अकेले खिलाड़ी हैं। ये सफर सिर्फ कुछ लाख रुपये के कॉन्ट्रैक्ट से शुरू हो, कीमत के नए रिकॉर्ड भी बना चुका है। 

अजिंक्य रहाणे : भले ही रहाणे अपने वाइट बॉल क्रिकेट रिकॉर्ड के लिए कभी ज्यादा चर्चा में नहीं रहे पर आईपीएल में 2008 में ही आ गए थे। मुंबई इंडियंस टीम में थे लेकिन ज्यादा मौके नहीं मिले। तब से टीम बदल रही हैं पर ख़ास पहचान राजस्थान रॉयल्स के साथ मिली। राइजिंग पुणे के लिए खेले थे 2016 और 2017 सीजन में और 2018 में, राजस्थान रॉयल्स वापस। इस सीजन में तो उनके केकेआर टीम के कप्तान बनने की भी चर्चा थी। 

रविचंद्रन अश्विन: 2008 में आईपीएल के पहले सीजन में चेन्नई सुपर किंग्स का हिस्सा थे और संयोग से 2025 सीजन में भी, टीमें बदलते हुए वापस चेन्नई सुपर किंग्स कैंप में। चेन्नई के टाइटल जीतने के रिकॉर्ड में उनका योगदान हमेशा चर्चा में रहता है। इस लंबे सफर में अश्विन की, ढेरों विकेट लेने के साथ-साथ, आईपीएल प्लेइंग कंडीशंस को सबसे अच्छी तरह समझ और उनका फायदा उठाने वाले खिलाड़ी के तौर पर भी रही है। 

मनीष पांडे: बड़ा खिलाड़ी न बनकर भी, मनीष पांडे आईपीएल दिग्गज हैं। 2008 में मुंबई इंडियंस के साथ आईपीएल करियर की शुरुआत की। ये रिकॉर्ड उनसे कोई नहीं छीन सकता कि आईपीएल में 100 बनाने वाले पहले भारतीय बल्लेबाज थे। आईपीएल करियर में कई फ्रेंचाइजी के लिए खेले हैं। 

इशांत शर्मा: किंग्स इलेवन पंजाब के लिए खेलते थे और उसके बाद से टीम बदलती रहीं। इस सीजन में गुजरात टाइटंस टीम में हैं। इंटरनेशनल करियर खत्म होने के बाद भी फिटनेस पर मेहनत की और इस सीजन में खेल रहे हैं। 

रविन्द्र जडेजा : ऐसा लगता नहीं कि वे इतने पुराने हैं कि 2008 में भी आईपीएल के पहले सीजन में खेले थे। तब राजस्थान रॉयल्स टीम में थे और उनकी टाइटल जीत में खास भूमिका निभाई थी। शेन वार्न ने तब उन्हें 'एक उभरते हुए सुपरस्टार' का नाम दिया था और ये बात सच साबित हुई। वैसे ज्यादा मशहूर चेन्नई सुपर किंग्स की जर्सी में ही हुए। 2023 फाइनल में, आख़िरी दो गेंद पर 10 रन की जरूरत में वे हीरो बने थे। 

स्वप्निल सिंह : बहुत संभव है इस लिस्ट में कम चर्चित स्वप्निल सिंह का नाम हर किसी को हैरान कर दे। उत्तराखंड के खिलाड़ी, दाएं हाथ के बल्लेबाज और खब्बू ऑर्थोडॉक्स गेंदबाज जो 2008 में मुंबई इंडियंस टीम में थे। तब एंट्री मिली थी विराट कोहली की 2008 अंडर19 वर्ल्ड कप विजेता टीम का हिस्सा होने के नाते। क्रिकेट करियर उतार-चढ़ाव भरा पर वे खेलते रहे। 

ये वे 9 नाम हैं जो 2008 सीजन में आईपीएल खेले और इस सीजन में भी खेल रहे हैं लेकिन इसका मतलब ये नहीं कि इन दो सीजन के बीच, हर सीजन में खेले। अगर ये शर्त लगा दें कि सिर्फ ऐसे खिलाड़ी जो 2008 आईपीएल से हर सीजन में आईपीएल का हिस्सा रहे (भले ही कोई मैच न खेला हो) तो एक्टिव खिलाड़ी में से स्वप्निल सिंह का नाम हट जाएगा। 

Also Read: Funding To Save Test Cricket

- चरनपाल सिंह सोबती

Advertisement

Advertisement