T20 comeback
T20 टीम में KL राहुल की वापसी की चर्चा तेज, IPL में फॉर्म देख क्या दोबारा मिलेगी T20 कैप?
KL Rahul Return T20 Team: आईपीएल(IPL) 2025 में दिल्ली कैपिटल्स(DC) के लिए शानदार बल्लेबाज़ी कर रहे केएल राहुल(KL Rahul) को एक बार फिर टी20 इंटरनेशनल टीम में शामिल किया जा सकता है। राहुल ने गुजरात टाइटंस(GT) के खिलाफ 65 गेंदों में नाबाद 112 रनों की शतकीय पारी खेली और इससे पहले भी उन्होंने चेन्नई(CSK), बेंगलुरु(RCB) और लखनऊ(LSG) के खिलाफ अर्धशतक जमाए हैं। 11 मैचों में उनके नाम 493 रन हो चुके हैं और वह दिल्ली के टॉप रन-स्कोरर हैं।
केएल राहुल का टी20 क्रिकेट में दबदबा एक बार फिर नजर आने लगा है। दिल्ली कैपिटल्स के लिए इस सीजन में जबरदस्त बल्लेबाज़ी करने के बाद अब उनकी टीम इंडिया में वापसी की चर्चाएं ज़ोर पकड़ रही हैं। गुजरात टाइटंस के खिलाफ ओपनिंग करते हुए राहुल ने 112* रनों की नाबाद पारी खेली, जिसमें 14 चौके और 4 छक्के शामिल थे। इससे पहले उन्होंने चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ 77 रन और RCB के खिलाफ 93 रन बनाए थे।
Related Cricket News on T20 comeback
Cricket Special Today
सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें
-
- 9 hours ago