Terrance hinds
Advertisement
6,0,4,4,6: CPL में क्विंटन डी कॉक का Beast Mode हुआ ऑन, कैरेबियाई बॉलर के ओवर में की जमकर कुटाई
By
Nishant Rawat
September 14, 2024 • 11:36 AM View: 516
साउथ अफ्रीका के धाकड़ बल्लेबाज़ क्विंटन डी कॉक (Quinton de Kock) CPL 2024 में बारबाडोस रॉयल्स के लिए खेल रहे हैं। इस टूर्नामेंट का 15वां मुकाबला शनिवार, 14 सितंबर को बारबाडोस रॉयल्स (Barbados Royals) और त्रिनबागो नाइट राइडर्स (Trinbago Knight Riders) के बीच केनिंग्सटन ओवल में खेला गया था जहां डी कॉक का बैटिंग करते हुए बिस्ट मोड देखने को मिला। उन्होंने कैरेबियाई बॉलर के ओवर में चौके-छक्के की बरसात करके 5 बॉल पर 20 रन बनाए।
ये घटना बारबाडोस रॉयल्स की इनिंग के छठे ओवर में घटी। क्विंटन डी कॉक मैदान पर सेट हो चुके थे और अब उनकी निगाहें तेजी से रन जोड़ने पर थी। ऐसे में उन्होंने टेरेंस हिंड्स को अपना शिकार बनाया। डी कॉक को यहां दूसरी बॉल पर स्ट्राइक मिली थी जिसके बाद ओवर के दौरान मैदान पर चौके-छक्के की बारिश हो गई।
Advertisement
Related Cricket News on Terrance hinds
Advertisement
Cricket Special Today
Advertisement