साउथ अफ्रीका के धाकड़ बल्लेबाज़ क्विंटन डी कॉक (Quinton de Kock) CPL 2024 में बारबाडोस रॉयल्स के लिए खेल रहे हैं। इस टूर्नामेंट का 15वां मुकाबला शनिवार, 14 सितंबर को बारबाडोस रॉयल्स (Barbados Royals) और त्रिनबागो नाइट राइडर्स (Trinbago Knight Riders) के बीच केनिंग्सटन ओवल में खेला गया था जहां डी कॉक का बैटिंग करते हुए बिस्ट मोड देखने को मिला। उन्होंने कैरेबियाई बॉलर के ओवर में चौके-छक्के की बरसात करके 5 बॉल पर 20 रन बनाए।
ये घटना बारबाडोस रॉयल्स की इनिंग के छठे ओवर में घटी। क्विंटन डी कॉक मैदान पर सेट हो चुके थे और अब उनकी निगाहें तेजी से रन जोड़ने पर थी। ऐसे में उन्होंने टेरेंस हिंड्स को अपना शिकार बनाया। डी कॉक को यहां दूसरी बॉल पर स्ट्राइक मिली थी जिसके बाद ओवर के दौरान मैदान पर चौके-छक्के की बारिश हो गई।
डी कॉक ने ओवर की दूसरी पर छक्का जड़ा और एक बॉल मिस करने के बाद फिर अगली दो बॉल पर लगातार चौके ठोके डाले। वो यहां पर ही नहीं रुके और उन्होंने आखिरी बॉल पर भी एक गज़ब का छक्का ठोककर छक्का जड़ डाला। ऐसे उन्होंने अपना रौद्र रूप दिखाकर हिड्स की पांच बॉल पर 20 रन बनाए और इस ओवर बारबाडोस की टीम को 21 रन मिले।
— Cricket Cricket (@cricket543210) September 13, 2024