Tilak raj
40 साल पहले रवि शास्त्री ने जिस खिलाड़ी के 1 ओवर में 6 छक्के जड़े थे, उसका क्या हुआ?
Ravi Shastri Six Sixes In An Over Against Tilak Raj: एक ओवर में 6 छक्के का रिकॉर्ड हालांकि अब अलग-अलग फॉर्मेट में कई बार बन चुका है पर अभी भी रोमांचित करता है। भारत में इस रिकॉर्ड के संदर्भ में सबसे ज्यादा रवि शास्त्री के रिकॉर्ड का जिक्र होता है। क्या उतना ही जिक्र उस ओवर के गेंदबाज तिलक राज का भी होता है? नहीं, क्योंकि रवि शास्त्री उस दिन हीरो बने और मीडिया ने तिलक राज को जीरो बना दिया। यहां तक कि रिकॉर्ड से अगले दिन के अखबार में, न्यूज़ में तिलक राज के फोटो भी नहीं मिले।
एक अनोखा सच बताते हैं। रिकॉर्ड बनने के बाद तिलक राज से कहा गया कि वे रवि शास्त्री के साथ खड़े होकर एक फोटो खिंचवाएं- जो इतिहास का हिस्सा होगी पर तिलक राज ने इनकार कर दिया। दो टूक जवाब था- 'यदि आप किसी वर्ल्ड रिकार्ड में पिटाई का हिस्सा होते तो क्या अगले दिन के अखबारों के लिए पोज देते?'
Related Cricket News on Tilak raj
Cricket Special Today
-
- 24 Dec 2025 08:35
सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें
-
- 6 days ago