Ravi Shastri Six Sixes In An Over Against Tilak Raj: एक ओवर में 6 छक्के का रिकॉर्ड हालांकि अब अलग-अलग फॉर्मेट में कई बार बन चुका है पर अभी भी रोमांचित करता है। भारत में इस रिकॉर्ड के संदर्भ में सबसे ज्यादा रवि शास्त्री के रिकॉर्ड का जिक्र होता है। क्या उतना ही जिक्र उस ओवर के गेंदबाज तिलक राज का भी होता है? नहीं, क्योंकि रवि शास्त्री उस दिन हीरो बने और मीडिया ने तिलक राज को जीरो बना दिया। यहां तक कि रिकॉर्ड से अगले दिन के अखबार में, न्यूज़ में तिलक राज के फोटो भी नहीं मिले।
एक अनोखा सच बताते हैं। रिकॉर्ड बनने के बाद तिलक राज से कहा गया कि वे रवि शास्त्री के साथ खड़े होकर एक फोटो खिंचवाएं- जो इतिहास का हिस्सा होगी पर तिलक राज ने इनकार कर दिया। दो टूक जवाब था- 'यदि आप किसी वर्ल्ड रिकार्ड में पिटाई का हिस्सा होते तो क्या अगले दिन के अखबारों के लिए पोज देते?'
वह 10 जनवरी 1985 का दिन था यानि कि रिकॉर्ड बने 40 साल पूरे हो गए। रवि शास्त्री ने रणजी मैच में तिलक राज के एक ओवर में 6 छक्के लगाकर गैरी सोबर्स के मैल्कम नैश के ओवर में लगाए 6 छक्के के रिकॉर्ड की बराबरी की। तिलक राज, उसके बाद पोज देने के मूड में नहीं थे तो बात समझ में आती है। तिलक राज इसके बाद धीरे-धीरे गुमनामी की तरफ बढ़ते गए। जैसे गेंदबाज थे, उससे बेहतर होना तो क्या, वैसे भी न रहे जैसे थे। इस बार उन्हीं तिलक राज और रिकॉर्ड के कुछ ख़ास पहलू का जिक्र करते हैं।