Advertisement
Advertisement

Tnpl 2022 final

Watch: 1 बॉल पर लिए गए 2 DRS, रविचंद्रन अश्विन ने रिव्यू को क्यों किया रिव्यू? जान लीजिए वजह
Ravichandran Ashwin

Watch: 1 बॉल पर लिए गए 2 DRS, रविचंद्रन अश्विन ने रिव्यू को क्यों किया रिव्यू? जान लीजिए वजह

By Nishant Rawat June 15, 2023 • 16:00 PM View: 850

तमिलनाडु प्रीमियर लीग 2023 के चौथे मुकाबले में एक गज़ब की घटना घटी। यह मुकाबला डिंडीगुल ड्रैगन्स और Ba11sy त्रिची के बीच बुधवार (14 जून) को खेला गया था जिसके दौरान 1 गेंद पर 2 डीआरएस लिये गए। जी हां, ऐसा ही हुआ और ऐसा करने वाले थे डिंडीगुल ड्रैगन्स के कप्तान रविचंद्रन अश्विन। दरअसल, अश्विन ने यहां थर्ड अंपायर के फैसले को चैलेंज किया था लेकिन इसका उनकी टीम को कुछ फायदा नहीं हुआ। हालांकि अब रविचंद्रन अश्विन ने रिव्यू पर रिव्यू लेने का अपना कारण बताया है।

TNPL में खेले गए मुकाबले के बाद कप्तान रविचंद्रन अश्विन ने कहा, 'स्क्रीन पर देखकर मुझे लगा कि बल्लेबाज़ आउट था। इस टूर्नामेंट में डीआरएस नया है। बल्ले का किनारा लगने पर अल्ट्राएज पर स्पाइक आम तौर पर बल्ले पर गेंद लगने से पहले दिखाता है। ऑन फील्ड अंपायर के फैसले को पलटने के लिए निर्णायक सबूत होना चाहिए। उन्होंने (अंपायर) इसे पलट दिया, मैं थोड़ा खुश नहीं था। इसलिए, मैंने रिव्यू लिया। मैं उम्मीद कर रहा था कि थर्ड अंपायर इसे एक अलग एंगल से देख सकते हैं।'

Related Cricket News on Tnpl 2022 final