Advertisement
Advertisement

Uae cricket board

उस्मान खान पर ECB ने लगाया 5 साल का बैन, वजह जानकर उड़ जाएंगे होश
Image Source: Google

उस्मान खान पर ECB ने लगाया 5 साल का बैन, वजह जानकर उड़ जाएंगे होश

By Shubham Yadav April 06, 2024 • 11:12 AM View: 455

अमीरात क्रिकेट बोर्ड (ईसीबी) ने यूएई के खिलाड़ी उस्मान खान पर बोर्ड के प्रति "दायित्वों का उल्लंघन" करने के लिए पांच साल का प्रतिबंध लगा दिया है। इस प्रतिबंध का मतलब ये है कि अब वो 5 साल तक आईएलटी20 (इंटरनेशनल लीग टी20), अबू धाबी टी-10 जैसे टूर्नामेंट्स में भाग नहीं ले पाएंगे। बोर्ड ने उस्मान पर "यूएई टीम के लिए खेलने के अपने फैसले के बारे में" अपने इरादों को गलत तरीके से पेश करने का आरोप लगाया है।

बोर्ड ने खुलासा किया कि उसने एक विस्तृत जांच की और निष्कर्ष निकाला कि उस्मान यूएई का प्रतिनिधित्व करने के लिए पात्रता मानदंड को पूरा करने के इच्छुक नहीं थे। इस मामले पर ईसीबी की विज्ञप्ति में कहा गया है, "विस्तृत जांच के बाद, उस्मान को यूएई टीम के लिए खेलने के अपने फैसले के बारे में ईसीबी को गलत तरीके से प्रस्तुत करना पाया गया और उसने अन्य संभावनाओं की तलाश के लिए ईसीबी द्वारा प्रदान किए गए अवसरों और विकास का उपयोग किया और ये स्पष्ट था कि वो अब ईसीबी के लिए नहीं खेलना चाहता है और ना ही पात्रता मानदंडों को पूरा करना चाहता है, जिसे पूरा करना उसका दायित्व है।'' 

Related Cricket News on Uae cricket board