Uae t20 league
UAE और CSA टी20 लीग पर पूछा सवाल तो भड़क उठे सलमान बट, बोले- 'हम पहले भी PSL खेलते थे, अब भी PSL खेलेंगे'
आईपीएल फ्रेंचाइजियों ने यूएई और साउथ अफ्रीका में होने वाली टी-20 लीग में भरपूर निवेश किया है। यूएई लीग के लिए मुंबई इंडियंस की फ्रेंचाइजी ने सितारों से सजी अपनी एमआई एमिरेट्स टीम का ऐलान भी कर दिया है, लेकिन गौरतलब यह है कि टीम में एक भी पाकिस्तानी खिलाड़ी नजर नहीं आ रहा है। यही कारण है पाकिस्तान के पूर्व क्रिकेटर सलमान बट थोड़े निराश हैं, लेकिन बिल्कुल भी हैरान नहीं।
जी हां, आपने बिल्कुल सही पढ़ा सलमान बट निराश हैं, लेकिन हैरान नहीं। दरअसल, सलमान बट ने अपने यूट्यूब चैनल पर एक वीडियो अपलोड किया है जिसमें उन्होंने पाकिस्तानी खिलाड़ियों के यूएई और साउथ अफ्रीका में होने वाली टी-20 लीग में शामिल ना होने पर अपनी राय रखी। वह बोले, 'आपको उम्मीद थी पाकिस्तानी खिलाड़ी वहां खेलते नज़र आएंगे? मुझे नहीं थी। वो एमिरेट्स की एयरलाइंस थोड़ी है जो कोई भी ट्रेवल कर ले। टीमों को किसने खरीदा? सभी टीम आईपीएल फ्रेंचाइजी की हैं। तो वो पाकिस्तानी खिलाड़ियों को क्यों खरीदेंगे? सभी जानते हैं कि वे पाकिस्तानी खिलाड़ियों को नहीं चुनते हैं। इसमें हैरानी वाली बात नही है।'
Related Cricket News on Uae t20 league
-
अब यूएई टी-20 लीग में भी खेलेगी शाहरुख खान की टीम, अंबानी-अडानी की टीमें भी हैं शामिल
नाइट राइडर्स ग्रुप (Knight Riders Group) ने गुरुवार को घोषणा की है कि उसने अबू धाबी फ्रेंचाइजी को खरीद लिया है और अबू धाबी नाइट राइडर्स (एडीकेआर) आगामी यूएई की टी-20 लीग का हिस्सा होगी। ...