Umar akmal trolled
Advertisement
उमर अकमल ने KKR लिखने में कर दी गलती, फैंस बोले- 'दारू पीकर ट्विटर मत चलाओ'
By
Shubham Yadav
May 29, 2024 • 13:26 PM View: 820
कोलकाता नाइट राइडर्स (केकेआर) के आईपीएल 2024 जीतने के बाद उन्हें दुनियाभर से बधाई संदेश मिले। इसी कड़ी में पाकिस्तान के विकेटकीपर-बल्लेबाज उमर अकमल ने भी केकेआर को आईपीएल ट्रॉफी जीतने पर बधाई दी लेकिन इस दौरान उन्होंने एक गलती कर दी जिसके चलते सोशल मीडिया पर वो ट्रोलिंग का विषय बन गए।
दरअसल, जब उन्होंने कोलकाता नाइट राइडर्स को उनके तीसरे आईपीएल खिताब के लिए अपने एक्स अकाउंट से बधाई दी तो उन्होंने उनके नाम की गलत स्पेलिंग लिख दी। अकमल ने केकेआर की जगह केकेएल लिख दिया जिसके चलते वो ट्रोल हो रहे हैं। अकमल ने ्अपने एक्स अकाउंट से पोस्ट करते हुए लिखा, 'आईपीएल की तीसरी ट्रॉफी जीतने पर केकेएल को बधाई।'
Advertisement
Related Cricket News on Umar akmal trolled
Advertisement
Cricket Special Today
Advertisement