Under 19 asia cup 2025
VIDEO: U19 एशिया कप जीतने के बाद पाकिस्तानी खिलाड़ियों ने धुरंधर के वायरल सॉन्ग पर किया डांस, वायरल हो रहा है वीडियो
2025 अंडर-19 एशिया कप फाइनल के बाद एक ऐसा दृश्य देखने को मिला, जिसने क्रिकेट के साथ-साथ सोशल मीडिया पर भी खूब सुर्खियां बटोरीं। दुबई में खेले गए इस बड़े मुकाबले में पाकिस्तान अंडर-19 टीम ने भारत को हराकर खिताब अपने नाम किया और जीत का जश्न बेहद अलग और जोशीले अंदाज़ में मनाया। मैच के बाद पाकिस्तानी खिलाड़ी बॉलीवुड फिल्म धुरंधर के मशहूर गाने “FA9LA” पर डांस करते नजर आए, जिसका वीडियो देखते ही देखते वायरल हो गया।
ये फाइनल मुकाबला 21 दिसंबर 2025 को दुबई के ICC एकेडमी ग्राउंड में खेला गया था। पाकिस्तान की टीम ने पूरे मैच में दमदार प्रदर्शन किया और बड़े अंतर से जीत दर्ज कर यूथ एशिया कप ट्रॉफी पर कब्जा जमाया। जीत के बाद एशियन क्रिकेट काउंसिल (ACC) द्वारा शेयर किए गए वीडियो में पाकिस्तानी खिलाड़ी खुलकर जश्न मनाते दिखाई दिए। संगीत की धुन पर खिलाड़ियों का बेफिक्र होकर नाचना फैंस को काफी पसंद आया और वीडियो सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स पर तेजी से फैल गया।