Usa facilities
USA में हो रही है टीम इंडिया को दिक्कत, इस वजह से नाखुश हैं रोहित और द्रविड़!
भारतीय क्रिकेट टीम टी-20 वर्ल्ड कप 2024 के लिए यूएसए पहुंच चुकी है और आयरलैंड के खिलाफ नासाउ काउंटी इंटरनेशनल स्टेडियम में होने वाले पहले मैच से पहले रोहित शर्मा की टीम को बांग्लादेश के खिलाफ अभ्यास मैच भी खेलना है लेकिन इस अभ्यास मैच से पहले टीम इंडिया को कुछ परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, भारतीय खेमा उन्हें प्रशिक्षण के लिए उपलब्ध कराई गई सुविधाओं से नाखुश है।
भारतीय टीम ने अपना पहला अभ्यास सत्र न्यूयॉर्क के कैंटियाग पार्क में किया लेकिन वहां की सुविधाओं से भारतीय टीम काफी नाखुश दिखी। न्यूज18 की एक रिपोर्ट के अनुसार रोहित और राहुल ने सुविधाओं को 'औसत' बताया है। भारतीय टीम ने टीम इंडिया को प्रशिक्षण सुविधाएं प्रदान करने में ICC द्वारा उठाए गए अस्थायी उपायों पर चिंता जताई है। रिपोर्ट्स की मानें तो टीम आयोजन स्थल पर व्यवस्थित भोजन से भी खुश नहीं है।