Vikas tokas
Advertisement
आरसीबी के पूर्व क्रिकेटर को पड़ा पुलिसवाले का घूसा, आंख फूटने से बची
By
Nishant Rawat
January 28, 2022 • 22:55 PM View: 2362
दिल्ली के क्रिकेट और आईपीएल में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर की टीम का हिस्सा रह चुके विकास टोकस के साथ एक पुलिस अधिकारी ने 26 जनवरी के दिन मारपीट की है। इस घटना के दौरान टोकस के चेहरे पर मुक्का मारा गया था जिस वजह से इस खिलाड़ी की आंख के नीचे गंभीर चोट आई है। इस घटना के बाद अब विकास टोकस ने मामले की शिकायत पुलिस हेडक्वार्टर में की है।
विकास टोकस ने मामले की शिकायत करते हुए ये खुलासा किया है कि आरोपी पुलिस अधिकार ने उनके साथ गलत तरीके से व्यवहार किया और साथ ही मारपीट करते हुए चेहरे पर मुक्का मारा। 35 वर्षीय विकास डोमेस्टिक सर्केट में दिल्ली के लिए खेलते हैं साथ ही वो भारतीय टीम के पूर्व कप्तान विराट कोहली के साथ आरसीबी का हिस्सा भी रह चुके हैं।
TAGS
RCB Vikas Tokas
Advertisement
Related Cricket News on Vikas tokas
Advertisement
Cricket Special Today
Advertisement