आरसीबी के पूर्व क्रिकेटर को पड़ा पुलिसवाले का घूसा, आंख फूटने से बची
दिल्ली के क्रिकेट और आईपीएल में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर की टीम का हिस्सा रह चुके विकास टोकस के साथ एक पुलिस अधिकारी ने 26 जनवरी के दिन मारपीट की है। इस घटना के दौरान टोकस के चेहरे पर मुक्का मारा गया
दिल्ली के क्रिकेट और आईपीएल में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर की टीम का हिस्सा रह चुके विकास टोकस के साथ एक पुलिस अधिकारी ने 26 जनवरी के दिन मारपीट की है। इस घटना के दौरान टोकस के चेहरे पर मुक्का मारा गया था जिस वजह से इस खिलाड़ी की आंख के नीचे गंभीर चोट आई है। इस घटना के बाद अब विकास टोकस ने मामले की शिकायत पुलिस हेडक्वार्टर में की है।
विकास टोकस ने मामले की शिकायत करते हुए ये खुलासा किया है कि आरोपी पुलिस अधिकार ने उनके साथ गलत तरीके से व्यवहार किया और साथ ही मारपीट करते हुए चेहरे पर मुक्का मारा। 35 वर्षीय विकास डोमेस्टिक सर्केट में दिल्ली के लिए खेलते हैं साथ ही वो भारतीय टीम के पूर्व कप्तान विराट कोहली के साथ आरसीबी का हिस्सा भी रह चुके हैं।
Trending
आरसीबी की टीम ने उन्हें आईपीएल 2016 के सीजन के दौरान उनके बेस प्राइज 10 लाख की कीमत पर टीम में शामिल किया गया था, हालांकि इस दौरान उन्हें टीम की तरफ से डेब्यू करने का मौका नहीं मिला था। हालांकि आरसीबी के बाद किसी भी आईपीएल फ्रेंचाइजी ने उन्हें दोबारा टीम में शामिल नहीं किया।
विकास ने अपने साथ घटी घटना की शिकायत भिकाजी कामा पुलिस स्टेशन में की है। उन्होंने मेल करते हुए कहा है कि "मैं ये मेल अपने साथ 26 जनवरी को हुई घटना के संबंध में कर रहा हूं। मैं नेशनल लेवल और आईपीएल में खेला हुआ खिलाड़ी हूं। मेरा साथ 26 जनवरी को एक पुलिस वाले ने दुर्व्यहार किया है। जो कि असहनीय है। उन्होंने मुझे मारा भी है, लेकिन सौभाग्य से मेरी आंख फुटने से बच गई।"
Also Read: टॉप 10 लेटेस्ट क्रिकेट न्यूज
उन्होंने कहा है कि पुलिसवाले के इस बर्ताव से उन्हें मानसिक पीड़ा भी हुई है। जिस वजह से वो इस मामले पर जल्द से जल्द कार्रवाई चाहते हैं। बता दें कि विकास ने शिकायत करते हुए अपना एक फोटो भी भेजा है जिसमें उनके आंख के नीचे लगी चोट को साफ देखा जा सकता है।