Virat kohli bat
'टूटा हुआ बैट ही दे दो भईया', विराट के सामने रोने लगा पंजाब किंग्स का बल्लेबाज़; फिर किंग कोहली ने गिफ्ट दे दिया बैट
पंजाब किंग्स (Punjab Kings) के यंग बैटर मुशीर खान (Musheer Khan) रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (Royal Challengers Bengaluru) के दिग्गज बल्लेबाज़ विराट कोहली (Viral Kohli) के बहुत बड़े फैन हैं। यही वज़ह है आईपीएल 2025 के 37वें मुकाबले (पंजाब किंग्स बनाम रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु) के दौरान जब उनकी मुलाकात विराट से हुई तो उन्हें किंग कोहली से एक स्पेशल गिफ्ट मिला।
जी हां, ऐसा ही हुआ है। दरअसल, पंजाब किंग्स ने मुशीर खान का एक वीडियो साझा किया है जिसमें वो विराट बैट के साथ नज़र आए हैं। इस वीडियो में मुशीर कहते हैं, 'मैं तो विराट भाई के सामने रो ही दिया। मैंने उन्हें कहा, भईया एक बैट... भईया आपके बैट से मैंने काफी रन बनाए हैं। सरफराज भाई मुझे आपके बैट लाकर देते थे। तो मैंने कहा, भईया आपकी कोई अच्छी बैट या फिर कोई टूटा हुआ बैट हो तो मुझे दे देना। तब विराट भईया ने कहा, हां चल।'
Related Cricket News on Virat kohli bat
Cricket Special Today
-
- 04 Dec 2025 09:06
-
- 03 Dec 2025 03:41
-
- 03 Dec 2025 10:18