Virat kohli cover drive
Cover Drive का किंग कौन? खुद सुनिए शाहीन से लेकर श्रेयस तक ने किसका लिया नाम
भारत में आईसीसी क्रिकेट वर्ल्ड कप 2023 (ICC Cricket World Cup 2023) खेला जा रहा है जिसके दौरान पाकिस्तान के तेज गेंदबाज शाहीन अफरीदी (Shaheen Afridi) से लेकर भारतीय टीम के स्टार मिडिल ऑर्डर बल्लेबाज श्रेयस अय्यर (Shreyas Iyer) तक ने कवर ड्राइव के मास्टर बल्लेबाज़ का नाम दुनिया को बताया है। आपको बता दें कि यह खिलाड़ी कोई और नहीं बल्कि विराट कोहली (Virat Kohli) हैं। जी हां, शाहीन से लेकर श्रेयस तक सभी का यही मानना है कि कवर ड्राइव शॉट खेलने में विराट कोहली का कोई भी दूसरा बल्लेबाज मुकाबला नहीं कर सकता।
आईसीसी ने अपने आधिकारिक इंस्टाग्राम अकाउंट से एक वीडियो शेयर किया है जिसमें काफी सारे खिलाड़ी विराट कोहली को कवर ड्राइव शॉट का किंग बताते नजर आए। आईसीसी द्वारा शेयर किये गए वीडियो में रविंद्र जडेजा, शाहीन अफरीदी, श्रेयस अय्यर, राशिद खान, हार्दिक पांड्या, सूर्यकुमार यादव, मिचेल मार्श, ग्लेन मैक्सवेल,सैम कुर्रन, मोईन अली, मोहम्मद सिराज, डेवोन कॉनवे, कुलदीप यादव और दूसरे भी कई खिलाड़ियों को देखा जा सकता है जिन्होंने कवर ड्राइव शॉट का नाम सुनकर बिना एक भी सेकेंड का समय गंवाए विराट कोहली का नाम लिया।