Virat kohli gesture pandya
Advertisement
WATCH: विराट कोहली ने लिया हार्दिक पांड्या के लिए स्टैंड, फैंस को 'Boo' करने से रोका
By
Shubham Yadav
April 12, 2024 • 11:16 AM View: 618
आईपीएल 2024 के 25वें मैच में जब हार्दिक पंड्या बल्लेबाजी करने आए तो वानखेड़े स्टेडियम में मौजूद फैंस ने एक बार फिर से उन्हें चिढ़ाना शुरू कर दिया था लेकिन इस मौके पर विराट कोहली ने उनके लिए स्टैंड लिया और फैंस को बू करने से रोका। विराट कोहली फैंस की इस हरकत से खुश नहीं थे और यही कारण था कि उन्होंने फैंस को याद दिलाया कि पांड्या भी भारत के लिए ही खेलते हैं।
इस समय सोशल मीडिया पर इस घटना का वीडियो काफी वायरल हो रहा है जिसमें देखा जा सकता है कि जैसे ही रोहित शर्मा आउट होकर पवेलियन जाते हैं वैसे ही पांड्या बल्लेबाजी के लिए आते हैं और फैंस उन्हें बू करने लगते हैं लेकिन ये नज़ारा देखकर कोहली ने तुरंत प्रतिक्रिया देते हुए दर्शकों को हूटिंग करने से रोका और उन्हें ये याद दिलाया कि हार्दिक भी भारतीय क्रिकेट टीम के ही खिलाड़ी हैं।
Advertisement
Related Cricket News on Virat kohli gesture pandya
Advertisement
Cricket Special Today
Advertisement