Virat kohli injury
'7 साल 73 इंटरनेशनल मैच में गायब', आराम का पर्यायवाची बन गए हैं विराट कोहली, IPL पर है पूरा फोकस
वेस्टइंडीज के खिलाफ टी-20 सीरीज के लिए विराट कोहली (virat kohli) को आराम दिया गया है। इससे पहले साउथ अफ्रीका के खिलाफ खेली गई सीरीज में भी विराट कोहली आराम ही फरमा रहे थे। एक वक्त ऐसा था जब विराट कोहली सफलता का पर्यायवाची थे लेकिन, वक्त बदला हालात बदले और अब विराट कोहली आराम के पर्यायवाची हो चुके हैं। विराट कोहली मतलब आराम ये कहना गलत नहीं होगा। विराट कोहली जिस फॉर्म से गुजर रहे हैं उसको देखकर तो ऐसा लगता है कि विराट को ज्यादा से ज्यादा मैच खेलने पर ही ध्यान देना चाहिए। इरफान पठान तो ये बात कह भी चुके हैं कि कोई खिलाड़ी आराम करके फॉर्म में वापस नहीं लौटता।
2015 से जमकर आराम कर रहे हैं विराट कोहली: किंग कोहली के आराम के सिलसिले पर नजर डालें तो भारत ने 1 जुलाई 2015 से 311 इंटरनेशनल मैच खेले हैं जिनमें 73 मुकाबलों में विराट टीम का हिस्सा नहीं थे। गणित की भाषा में समझें तो विराट ने भारत के लिए 23 प्रतिशत मैचों को मिस किया है। कई बार वो चोटिल थे लेकिन, ज्यादातर मौकों पर उन्होंने आराम के कारण ही इंटरनेशनल मुकाबले में शिरकत नहीं की है।