Virat kohli jaiswal
गुजरात के विशाल जायसवाल ने किया था विराट को आउट, अब किंग कोहली ने खुद की बॉलर की तारीफ
भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान और स्टार बल्लेबाज़ विराट कोहली अक्सर उन युवा खिलाड़ियों की तारीफ करने से पीछे नहीं हटते हैं जिनमें उन्हें टैलेंट दिखता है और इस बार भी उन्होंने कुछ ऐसा ही किया है। विराट ने विजय हज़ारे ट्रॉफी 2025-26 के दौरान गुजरात के लेफ्ट-आर्म स्पिनर विशाल जायसवाल की गेंद पर आउट होने के बाद उनकी खूब तारीफ़ की है।
विजय हजारे ट्रॉफी टूर्नामेंट के दूसरे मैच में दिल्ली की तरफ से खेलते हुए कोहली शानदार फॉर्म में दिख रहे थे और उन्होंने 61 गेंदों में 77 रन की तेज़ पारी खेली। हालांकि, जायसवाल की एक बेहतरीन गेंद पर उनकी पारी खत्म हो गई। जायसवाल ने उन्हें फ्लाइट में चकमा दिया और स्टंप आउट कर दिया। बैटिंग के दिग्गज खिलाड़ी का ड्रीम विकेट लेने के बाद, जायसवाल ने कोहली से मैच बॉल पर ऑटोग्राफ भी लिया, जो लेफ्ट-आर्म स्पिनर की तारीफ़ करते नहीं थक रहे थे।
Related Cricket News on Virat kohli jaiswal
Cricket Special Today
-
- 13 Jan 2026 04:56