Virat kohli nagil dance
VIDEO: ग्लेन फिलिप्स को आउट करने के बाद विराट कोहली ने किया नागिन डांस, नज़ारा देखकर झूम उठे फैंस
रविवार, 11 जनवरी को वडोदरा के बीसीए स्टेडियम में खेले गए भारत और न्यूज़ीलैंड के पहले वनडे मुकाबले में क्रिकेट फैंस को भरपूर मनोरंजन देखने को मिला। मैदान पर रोमांचक क्रिकेट के साथ-साथ विराट कोहली की एनर्जी और मस्ती ने दर्शकों का दिल जीत लिया। जहां भी विराट कोहली खेलते हैं, वहां फैंस का जोश अपने आप बढ़ जाता है और इस मैच में भी कुछ अलग नहीं था।
मैच के दौरान सबसे ज़्यादा चर्चा तब हुई जब न्यूज़ीलैंड के बल्लेबाज़ ग्लेन फिलिप्स के आउट होने के बाद कोहली ने अपना मशहूर ‘नागिन डांस’ किया। ये पल 34वें ओवर में देखने को मिला, जब कुलदीप यादव ने शानदार गेंदबाज़ी करते हुए फिलिप्स को फंसा लिया। फिलिप्स एक बड़ा कवर ड्राइव खेलने की कोशिश कर रहे थे, लेकिन गेंद उनके बल्ले का किनारा लेकर सीधे श्रेयस अय्यर के हाथों में चली गई। जैसे ही विकेट गिरा, भारतीय खिलाड़ी खुशी से झूम उठे और उसी जश्न के बीच कोहली ने नागिन डांस कर माहौल और भी रंगीन बना दिया।