Vivek sagar prasad
Advertisement
एचआईएल युवाओं के लिए अच्छा कदम : विवेक सागर प्रसाद
By
IANS News
December 23, 2024 • 18:50 PM View: 86
MP After Paris Olympics: पेरिस ओलंपिक में कांस्य पदक जीतने वाली भारतीय हॉकी टीम के सदस्य विवेक सागर प्रसाद का मानना है कि हॉकी इंडिया लीग (एचआईएल) उन युवाओं के लिए अच्छा कदम है जो भारतीय टीम में जगह बनाना चाहते हैं।
विवेक सागर ने 'आईएएनएस' से ख़ास बातचीत में कहा, ''एचआईएल होने वाला है। यह हमारे साथ उन सभी युवाओं के लिए एक अच्छा कदम है जो टीम में जगह बना सकते हैं। इसके साथ इसके माध्यम से एक अच्छा लीडर निकलकर सामने आता है और ग्रास रुट हॉकी उठकर ऊपर आती है। '' उन्होंने साथ ही कहा कि ओलंपिक के बाद एचआईएल के शुरू होने के बाद ज्यादा से ज्यादा लोग हॉकी को सपोर्ट करेंगे। युवाओं को हमेशा मेहनत करते हुए आगे बढ़ना चाहिए।
पेरिस में स्वर्ण पदक न जीत पाने पर विवेक ने कहा, ''पेरिस ओलंपिक मेरे लिए भी बड़ी बात थी लेकिन जर्मनी से ना जीत पाने से हम काफी निराश थे और रात भर यही सोचते रहे कि क्या कमी रह गई। अंत में हमने कांस्य पदक जीता और देश के लिए मैडल लाना एक बड़ी उपलब्धि थी।''
Advertisement
Related Cricket News on Vivek sagar prasad
Advertisement
Cricket Special Today
Advertisement