Vrinda rathi
Advertisement
भारत के लिए गर्व का पल, आईसीसी पैनल में 2 भारतीय महिला अंपायर को मिली जगह
By
Saurabh Sharma
March 19, 2020 • 11:01 AM View: 1323
दुबई, 19 मार्च| अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) अंपायरों की डेवलपमेंट पैनल में भारत की दो महिला अंपायरों जनानी नारायणन और वृंदा राठी को बुधवार को शामिल किया गया। इससे अब आईसीसी के महिला अंपायरों की संख्या बढ़कर 12 हो गई है। 34 साल की नारायणन 2018 से ही घरेलू टूर्नामेंटों में अंपायरिंग करती आ रही हैं।
नारायणन ने कहा, "यह जानकर बहुत अच्छा लगता है कि वृंदा और मुझे आईसीसी के डेवलपमेंट पैनल में शामिल किया गया है। यह मुझे मैदान पर सीनियरों से सीखने और आने वाले वर्षो में खुद में सुधार करने का मौका देता है। 90 के दशक के बाद से ही क्रिकेट मेरी दिनचर्या का हिस्सा बन गया है और मैं उच्च स्तर पर इस खेल से जुड़ा रहना चाहती हूं।"
Advertisement
Related Cricket News on Vrinda rathi
Advertisement
Cricket Special Today
Advertisement