West indies vs south afica
Advertisement
1st Test: अच्छी शुरूआत के बाद लड़खड़ाई वेस्टइंडीज की पारी, 10 रन के अंदर गिरे 3 विकेट, SA ने बनाए 357 रन
By
Saurabh Sharma
August 10, 2024 • 07:35 AM View: 1138
West Indies vs South Africa 1st Test Day 3: वेस्टइंडीज ने त्रिनिदाद के क्वींस पार्क ओवल में साउथ अफ्रीका के खिलाफ खेले जा रहे पहले टेस्ट मैच के तीसरे दिन के अंत तक पहली पारी में 4 विकेट गवाकर 145 रन बना लिए हैं। वेस्टइंडीज अभी भी पारी साउथ अफ्रीका से 212 रन पीछे है। दिन का खेल खत्म होने पर केवम हॉज (11) औऱ जेसन होल्डर (19) नाबाद रहे।
वेस्टइंडीज की शुरूआत अच्छी रही औऱ पहले दो विकेट के लिए अर्धशतकीय साझेदारी हुई। लेकिन इसके बाद मेजबान टीम की पारी लड़खड़ाई औऱ 10 रन के अंदर 3 विकेट गिर गए। एक समय स्कोर 1 विकेट पर 114 रन था और 124 रन तक 4 विकेट गिर गए। कप्तान क्रैग ब्रैथवेट ने 131 गेंदों में 35 रन और मिकाइल लुईस ने 90 गेंदों में 35 रन बनाए। वहीं डेब्यू मैच खेल रहे कीसी कार्टी ने 81 गेंदों में 42 रन की पारी खेली।
Advertisement
Related Cricket News on West indies vs south afica
Advertisement
Cricket Special Today
Advertisement