Who is thomas draca
कौन है Thomas Draca? इटली का वो खिलाड़ी जिसने सिर्फ 4 T20I खेलकर IPL मेगा ऑक्शन में भेजा है नाम
इंडियन प्रीमियर लीग 2025 (IPL 2025) का मेगा ऑक्शन 24 और 25 नवंबर को सऊदी अरब के जेद्दा में आयोजित किया जाएगा जिसके लिए दुनियाभर से कुल 1574 खिलाड़ियों (1,165 भारतीय और 409 विदेशी) ने अपना नाम भेजा है। इस लिस्ट में इटली का भी एक खिलाड़ी शामिल है जिसने महज़ 4 टी20 इंटरनेशनल खेलकर ही आईपीएल मेगा ऑक्शन के लिए अपना नाम रजिस्टर्ड करा लिया है। जी हां, हम बात कर रहे हैं इटली के 24 साल के खिलाड़ी थॉमस जैक ड्रेका (Thomas Draca) की।
23 अक्टूबर, 2000 में पैदा हुए थॉमस जैक ड्रेका इटली के लिए खेलने वाले दाएं हाथ के तेज गेंदबाज़ हैं जिन्होंने हाल ही में 9 जून, 2024 को लक्जमबर्ग के खिलाफ अपना टी20 इंटरनेशनल डेब्यू किया। वो अब तक अपने देश के लिए सिर्फ 4 टी20 मैच खेले हैं जिसमें उन्होंने कुल 8 विकेट चटकाए है। इस इंटरनेशनल अनुभव के साथ वो अब मेगा ऑक्शन के लिए अपना नाम भेज चुके हैं। खास बात ये भी है कि वो इटली के ऐसे पहले खिलाड़ी हैं जिन्होंने आईपीएल ऑक्शन में अपना नाम भेजा है।
Related Cricket News on Who is thomas draca
Cricket Special Today
-
- 24 Dec 2025 08:35
सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें
-
- 6 days ago