इंडियन प्रीमियर लीग 2025 (IPL 2025) का मेगा ऑक्शन 24 और 25 नवंबर को सऊदी अरब के जेद्दा में आयोजित किया जाएगा जिसके लिए दुनियाभर से कुल 1574 खिलाड़ियों (1,165 भारतीय और 409 विदेशी) ने अपना नाम भेजा है। इस लिस्ट में इटली का भी एक खिलाड़ी शामिल है जिसने महज़ 4 टी20 इंटरनेशनल खेलकर ही आईपीएल मेगा ऑक्शन के लिए अपना नाम रजिस्टर्ड करा लिया है। जी हां, हम बात कर रहे हैं इटली के 24 साल के खिलाड़ी थॉमस जैक ड्रेका (Thomas Draca) की।
23 अक्टूबर, 2000 में पैदा हुए थॉमस जैक ड्रेका इटली के लिए खेलने वाले दाएं हाथ के तेज गेंदबाज़ हैं जिन्होंने हाल ही में 9 जून, 2024 को लक्जमबर्ग के खिलाफ अपना टी20 इंटरनेशनल डेब्यू किया। वो अब तक अपने देश के लिए सिर्फ 4 टी20 मैच खेले हैं जिसमें उन्होंने कुल 8 विकेट चटकाए है। इस इंटरनेशनल अनुभव के साथ वो अब मेगा ऑक्शन के लिए अपना नाम भेज चुके हैं। खास बात ये भी है कि वो इटली के ऐसे पहले खिलाड़ी हैं जिन्होंने आईपीएल ऑक्शन में अपना नाम भेजा है।
Thomas Draca is an Italian player registered for the IPL Mega Auction!Auction?src=hash&ref_src=twsrc%5Etfw">#IPLAuction #Cricket pic.twitter.com/si6cpg4Cth
— CRICKETNMORE (@cricketnmore) November 5, 2024
गौरतलब है कि भले ही थॉमस जैक ड्रेका के पास इंटरनेशनल अनुभव की कमी है, लेकिन ये दाएं हाथ का गेंदबाज़ मुंबई इंडियंस के स्वामित्व वाली ILT20 फ्रेंचाइजी एमआई एमिरेट्स का हिस्सा रह चुका है। यही वजह है शायद उन्होंने आईपीएल मेगा ऑक्शन के लिए अपना रजिस्टर्ड किया है। ऐसे में ये देखना काफी दिलचस्प रहेगा कि मुंबई इंडियंस की टीम आईपीएल जैसे मंच पर भी उनके नाम पर बोली लगाती है या नहीं।