Zahoor khan
'कहां से निकल गई गेंद', जहूर की यॉर्कर से बल्लेबाज़ हुआ हैरान; देखें VIDEO
टी-20 वर्ल्ड कप के 10वें मुकाबले में यूएई के तेज गेंदबाज़ जहूर खान ने शानदार गेंदबाज़ी की। इस गेंदबाज़ ने अपनी सटीक यॉर्कर के दम पर अपने एक ही ओवर में नामीबिया के दो बल्लेबाज़ों को आउट किया। इस मैच में जान फ्रीलिंग का विकेट भी जहूर ने चटकाया जिसके दौरान नामीबिया का बल्लेबाज़ यॉर्कर पर क्लीन बोल्ड होने के बाद पूरी तरह हक्का-बक्का कैमरे में कैद हुआ। फ्रीलिंग के हाव-भाव देखकर ऐसा लग रहा था जैसे मानों उन्हें गेंद कहां से निकलकर विकेट पर लगी इस बात का अंदाजा ही ना लगा हो।
यह घटना नामीबिया की पारी के 13वें ओवर में घटी। जहूर अपना दूसरा ओवर करने आए थे। जान फ्रीलिंग 14 रनों के निजी स्कोर पर बल्लेबाज़ी कर रहे थे। ओवर की पहली गेंद जहूर ने एंगल के साथ यॉर्कर डिलीवर की। इस दौरान फ्रीलिंग ने बॉल की लाइन को गलत पढ़ा और खराब शॉट खेलते हुए क्लीन बोल्ड हो गए। इस तरह आउट होने के बाद फ्रीलिंग का रिएक्शन देखने लायक था क्योंकि वह पूरी तरह से हैरान थे।
Related Cricket News on Zahoor khan
Cricket Special Today
सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें
-
- 5 days ago
-
- 5 days ago