'कहां से निकल गई गेंद', जहूर की यॉर्कर से बल्लेबाज़ हुआ हैरान; देखें VIDEO
यूएई ने नामीबिया को 7 रनों से हराकर मुकाबला जीत लिया है। जहूर खान का ओवर गेम का टर्निंग पॉइंट था।
टी-20 वर्ल्ड कप के 10वें मुकाबले में यूएई के तेज गेंदबाज़ जहूर खान ने शानदार गेंदबाज़ी की। इस गेंदबाज़ ने अपनी सटीक यॉर्कर के दम पर अपने एक ही ओवर में नामीबिया के दो बल्लेबाज़ों को आउट किया। इस मैच में जान फ्रीलिंग का विकेट भी जहूर ने चटकाया जिसके दौरान नामीबिया का बल्लेबाज़ यॉर्कर पर क्लीन बोल्ड होने के बाद पूरी तरह हक्का-बक्का कैमरे में कैद हुआ। फ्रीलिंग के हाव-भाव देखकर ऐसा लग रहा था जैसे मानों उन्हें गेंद कहां से निकलकर विकेट पर लगी इस बात का अंदाजा ही ना लगा हो।
यह घटना नामीबिया की पारी के 13वें ओवर में घटी। जहूर अपना दूसरा ओवर करने आए थे। जान फ्रीलिंग 14 रनों के निजी स्कोर पर बल्लेबाज़ी कर रहे थे। ओवर की पहली गेंद जहूर ने एंगल के साथ यॉर्कर डिलीवर की। इस दौरान फ्रीलिंग ने बॉल की लाइन को गलत पढ़ा और खराब शॉट खेलते हुए क्लीन बोल्ड हो गए। इस तरह आउट होने के बाद फ्रीलिंग का रिएक्शन देखने लायक था क्योंकि वह पूरी तरह से हैरान थे।
Trending
इतना ही नहीं फ्रीलिंग का विकेट चटकाने के बाद ओवर की चौथी गेंद पर जहूर ने नामीबिया के विकेटकीपर बल्लेबाज़ जेन ग्रीन को भी महज़ तीन गेंद के बाद एक ओर शानदार यॉर्कर फेंकते हुए क्लीन बोल्ड करके पवेलियन का रास्ता दिखाया। जहूर के ओवर में एक के बाद एक बेहतरीन यॉर्कर देखकर जहां एक तरफ नामीबिया के खिलाड़ियों का चेहरा पूरी तरह उतर चुका था, वहीं यूएई के प्लेयर्स के चेहरों पर चमक थी।
Also Read: Live Cricket Scorecard
इस मुकाबले की बात करें तो यूएई ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाज़ी करने का फैसला किया था जिसके बाद उन्होंने स्कोरबोर्ड पर 149 रनों का लक्ष्य टांगा। टारगेट का पीछा करते हुए नामीबिया की शुरुआत अच्छी नहीं रही और लगातार विकेट गंवाने के कारण वह 20 ओवर में 141 रन ही बना सके। नामीबिया को 7 रनों से हार का सामना करना पड़ा जिस वज़ह से उनका सुपर-12 में जगह बनाने का सपना भी पूरी तरह से चकनाचूर हो गया।