Zim vs afg 2nd test
दर्द या ड्रामा! बुलावायो में INJURED हुए Richard Ngarava तो मुरझा गया Rashid Khan का चेहरा; देखें VIDEO
जिम्बाब्वे और अफगानिस्तान (ZIM vs AFG Test) के बीच दो मैचों की टेस्ट सीरीज खेली जा रही है जिसका दूसरा और आखिरी मुकाबला बुलावायो के क्वींस स्पोर्ट्स क्लब में हो रहा है। इस मुकाबले में बीते रविवार, 5 जनवरी को मैच के चौथे दिन आखिरी सेशन के दौरान लास्ट ओवर ड्रामा देखने को मिला। दरअसल, यहां जिम्बाब्वे के गेंदबाज़ रिचर्ड नगारवा (Richard Ngarava) बैटिंग के दौरान मांसपेशियों में खिंचाव के कारण दर्द में दिखे जिस वजह से अफगानी स्टार स्पिनर राशिद खान (Rashid Khan) का चेहरा भी मुरझा गया।
दरअसल, ये घटना दूसरे टेस्ट के चौथे दिन तब घटी जब अफगानिस्तान को ये मैच जीतने के लिए सिर्फ दो विकेट की जरूरत थी। मैदान पर क्रेग एर्विन और रिचर्ड नगारवा की जोड़ी बल्लेबाज़ी कर रही थी और अब जिम्बाब्वे की इनिंग का 67वां ओवर डाला जाना था। ये ओवर चौथे दिन का आखिरी ओवर भी होता, जो कि राशिद खान करने वाले थे।
Related Cricket News on Zim vs afg 2nd test
-
ZIM vs AFG 2nd Test Dream11 Prediction: क्रेग एर्विन या हशमतुल्लाह शाहीदी, किसे बनाएं कप्तान? यहां देखें Fantasy…
ZIM vs AFG 2nd Test Dream11 Prediction: जिम्बाब्वे और अफगानिस्तान के बीच दो मैचों की टेस्ट सीरीज खेली जा रही है जिसका दूसरा और आखिरी मुकाबला गुरुवार, 02 जनवरी को क्वींस स्पोर्ट्स क्लब, बुलावायो में ...