जिम्बाब्वे और अफगानिस्तान (ZIM vs AFG Test) के बीच दो मैचों की टेस्ट सीरीज खेली जा रही है जिसका दूसरा और आखिरी मुकाबला बुलावायो के क्वींस स्पोर्ट्स क्लब में हो रहा है। इस मुकाबले में बीते रविवार, 5 जनवरी को मैच के चौथे दिन आखिरी सेशन के दौरान लास्ट ओवर ड्रामा देखने को मिला। दरअसल, यहां जिम्बाब्वे के गेंदबाज़ रिचर्ड नगारवा (Richard Ngarava) बैटिंग के दौरान मांसपेशियों में खिंचाव के कारण दर्द में दिखे जिस वजह से अफगानी स्टार स्पिनर राशिद खान (Rashid Khan) का चेहरा भी मुरझा गया।
दरअसल, ये घटना दूसरे टेस्ट के चौथे दिन तब घटी जब अफगानिस्तान को ये मैच जीतने के लिए सिर्फ दो विकेट की जरूरत थी। मैदान पर क्रेग एर्विन और रिचर्ड नगारवा की जोड़ी बल्लेबाज़ी कर रही थी और अब जिम्बाब्वे की इनिंग का 67वां ओवर डाला जाना था। ये ओवर चौथे दिन का आखिरी ओवर भी होता, जो कि राशिद खान करने वाले थे।
ये अफगानी गेंदबाज़ गज़ब की लय में था और अपनी टीम के लिए 26 ओवर डालकर 6 विकेट चटका चुका था, ऐसे में अब उनके पास ये पूरा मैच खत्म करने का अच्छा मौका था। हालांकि इसी बीच जिम्बाब्वे के खिलाड़ी रिचर्ड नगारवा असहज नज़र आए। उन्होंने अचानक से अपना दायां पैर पकड़ लिया जिसके बाद वो दर्द में दिखे और खड़े होने में भी संघर्ष करते कैमरे में कैद हुए।
Nagarava Just pulled Crump just before the Stumps
— ACB Xtra (@acb_190) January 5, 2025
Reminds me of gulbadin #ZIMvAFGpic.twitter.com/kJCuWvDSr5