Advertisement

दर्द या ड्रामा! बुलावायो में INJURED हुए Richard Ngarava तो मुरझा गया Rashid Khan का चेहरा; देखें VIDEO

जिम्बाब्वे और अफगानिस्तान (ZIM vs AFG Test) के बीच दो मैचों की टेस्ट सीरीज खेली जा रही है जिसका दूसरा और आखिरी मुकाबला बुलावायो के क्वींस स्पोर्ट्स क्लब में हो रहा है।

Advertisement
दर्द या ड्रामा! बुलावायो में INJURED हुए Richard Ngarava तो मुरझा गया Rashid Khan का चेहरा; देखें VI
दर्द या ड्रामा! बुलावायो में INJURED हुए Richard Ngarava तो मुरझा गया Rashid Khan का चेहरा; देखें VI (Image Source: Google)
Nishant Rawat
By Nishant Rawat
Jan 06, 2025 • 12:08 PM

जिम्बाब्वे और अफगानिस्तान (ZIM vs AFG Test) के बीच दो मैचों की टेस्ट सीरीज खेली जा रही है जिसका दूसरा और आखिरी मुकाबला बुलावायो के क्वींस स्पोर्ट्स क्लब में हो रहा है। इस मुकाबले में बीते रविवार, 5 जनवरी को मैच के चौथे दिन आखिरी सेशन के दौरान लास्ट ओवर ड्रामा देखने को मिला। दरअसल, यहां जिम्बाब्वे के गेंदबाज़ रिचर्ड नगारवा (Richard Ngarava) बैटिंग के दौरान मांसपेशियों में खिंचाव के कारण दर्द में दिखे जिस वजह से अफगानी स्टार स्पिनर राशिद खान (Rashid Khan) का चेहरा भी मुरझा गया। 

Nishant Rawat
By Nishant Rawat
January 06, 2025 • 12:08 PM

दरअसल, ये घटना दूसरे टेस्ट के चौथे दिन तब घटी जब अफगानिस्तान को ये मैच जीतने के लिए सिर्फ दो विकेट की जरूरत थी। मैदान पर क्रेग एर्विन और रिचर्ड नगारवा की जोड़ी बल्लेबाज़ी कर रही थी और अब जिम्बाब्वे की इनिंग का 67वां ओवर डाला जाना था। ये ओवर चौथे दिन का आखिरी ओवर भी होता, जो कि राशिद खान करने वाले थे।

Trending

ये अफगानी गेंदबाज़ गज़ब की लय में था और अपनी टीम के लिए 26 ओवर डालकर 6 विकेट चटका चुका था, ऐसे में अब उनके पास ये पूरा मैच खत्म करने का अच्छा मौका था। हालांकि इसी बीच जिम्बाब्वे के खिलाड़ी रिचर्ड नगारवा असहज नज़र आए। उन्होंने अचानक  से अपना दायां पैर पकड़ लिया जिसके बाद वो दर्द में दिखे और खड़े होने में भी संघर्ष करते कैमरे में कैद हुए।

यहां रिचर्ड नगारवा को मांसपेशियों में खिंचाव होने से दिक्कत थी जिस वजह से मेडिकल टीम को उनकी मदद करने के लिए मैदान पर आना पड़ा। अब ये सच में एक चोट थी या मैच रोकने के लिए सिर्फ ड्रामा ये तो नगारवा ही जाने, लेकिन ये सब देख राशिद खान का चेहरा मुरझा गया। ऐसा इसिलए क्योंकि नगारवा की इंजरी के कारण समय भी बर्बाद हो रहा था और खराब रौशनी के कारण अंपायर भी जल्द से जल्द मैच खत्म करना चाहते थे। आखिर में जिस चीज की राशिद को टेंशन थी वो ही सच हो गई। नगारवा की इंजरी, खराब मौसम और रौशनी के कारण ये मैच रोक दिया गया और राशिद एक और ओवर तक नहीं डाल पाए।

Also Read: Funding To Save Test Cricket

कुल मिलाकर चौथे दिन का खेल खत्म हो गया। ऐसे में अब बुलावायो टेस्ट के आखिरी दिन ये मैच जीतने के लिए जहां एक तरफ अफगानिस्तान को 2 विकेट की दरकार है। वहीं दूसरी तरफ जिम्बाब्वे को ये मैच अपने नाम करने के लिए 73 रन और जोड़ने होंगे। फिलहाल इस मुकाबले में अफगानिस्तान का पलड़ा भारी नज़र आ रहे है, ऐसे में ये देखना काफी दिलचस्प रहेगा कि जिम्बाब्वे की टीम आखिरी दिन में कुछ करिश्मा दिखा पाती है या नहीं। ये भी जान लीजिए कि सीरीज का पहला टेस्ट ड्रॉ रहते हुए खत्म हुआ था।

Advertisement

Advertisement