Zim vs nep
एर्विन और विलियम्स के शतकों की मदद से ZIM ने NEP को वर्ल्ड कप क्वालिफायर के पहले मैच में 8 विकेट से हराया
आईसीसी क्रिकेट वर्ल्ड कप क्वालिफायर 2023 के पहले मैच में ज़िम्बाब्वे ने कप्तान क्रेग एर्विन (Craig Ervine) और सीन विलियम्स (Sean Williams) के नाबाद शतकों की मदद से नेपाल को 8 विकेट से करारी हार दी। हरारे स्पोर्ट्स क्लब, हरारे में खेले गए इस मैच में ज़िम्बाब्वे ने टॉस जीतने के बाद पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया था। इस मैच में ज़िम्बाब्वे की गेंदबाजी से ज्यादा बल्लेबाजी ज्यादा शानदार रही।
नेपाल ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 50 ओवरों में 8 विकेट खोकर 290 रन का स्कोर बनाया। टीम की तरफ से सबसे ज्यादा रन सलामी बल्लेबाज कुशाल भुर्तेल ने बनाये। उन्होंने 95 गेंद में 13 चौको और 2 छक्कों की मदद से 99 रन की अर्धशतकीय पारी खेली। उनके अलावा अन्य सलामी बल्लेबाज आसिफ शेख ने 100 गेंद में 7 चौको की मदद से 66 रन की अर्धशतकीय पारी खेली। इन दोनों ने पहले विकेट के लिए 171 (191) रन की साझेदारी करते हुए टीम को अच्छी शुरुआत दिलाई।