Zoe goss
जब ब्रायन लारा को उनके 375 और 501 स्कोर वाले साल में एक लड़की ने आउट किया, देखें VIDEO
आपने नोट किया होगा कि इन दिनों पर्थ में इंटरनेशनल क्रिकेट मैच मशहूर डब्लूएसीए स्टेडियम में नहीं- ऑप्टस स्टेडियम में खेलते हैं। इसका मतलब ये नहीं कि उस पुराने स्टेडियम को नजरअंदाज कर दिया है- वहां 100 मिलियन डॉलर की लागत वाला डेवलपमेंट प्रोग्राम चल रहा है और वेस्टर्न ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट एसोसिएशन का ऑफिस भी वहीं है। सिर्फ इस वजह से
नहीं, इन दिनों एक और खबर की वजह से ये ऐतिहासिक स्टेडियम चर्चा में है। इस डेवलपमेंट प्रोग्राम के तहत, एसोसिएशन ने फैसला लिया कि स्टेडियम कॉम्प्लेक्स में उन तीन लोगों की मूर्ति लगाएंगे जो वहां क्रिकेट में बदलाव लाने के लिए जिम्मेदार हैं- मशहूर तेज गेंदबाज डेनिस लिली पर अन्य दो नाम उन जो गॉस और फर्स्ट नेशन के खिलाड़ियों की एक टीम (1948) के, जो किसी को भी रास नहीं आए। इन दो नाम पर इतना हंगामा हो रहा है कि मूर्ति लगाने का काम रुका हुआ है और बोर्ड के 4 सदस्य (इनमें टेस्ट क्रिकेटर माइक वेलेटा और ग्रीम वुड भी) अब तक विरोध में इस्तीफा दे चुके हैं।