4 अक्टूबर, नई दिल्ली (CRICKETNMORE)। अपने विवादित ट्वीट और बयानों के चलते हमेशा सुर्खियों में रहने वाले सुप्रीम कोर्ट के पुर्व जस्टिस मार्कंडेय काटजू ने एक और बड़ा बयान दिया है। काटजू ने ट्वीट करके कहा कि BCCI के अधिकारियों के खंभे से नंगा बांधकर उन्हें 100-100 कोड़े मारने चाहिए।
भारत-न्यूजीलैंड सीरीज से छटे सकंट के बादल, लोढ़ा समिति ने दी सफाई
यह बात उन्होंने तब कही जब मंगलवार सुबह यह खबर आई कि लोढ़ा समिति के आदेश के चलते बीसीसीआई से जुड़े बैंक खातों को फ्रीज कर दिया गया है। और जिसके चलते बोर्ड भारत-न्यूजीलैंड के बीच जारी सीरीज को रद्द करने का फैसला किया है।
रिद्धिमान साहा का ईडन गॉर्डन में अचूक रिकॉर्ड, ऐसा करने वाले पहले खिलाड़ी बने
हालांकि पूर्व जस्टिस आरएम लोढ़ा ने तुरंत इस मामले में सफाई देते हुए कहा था कि उन्होंने बीसीसीआई के बैंक खाते फ्रीज नहीं किए हैं। बल्कि उन्होंने राज्य क्रिकेट संघों को बड़े भुगतान करने पर रोक लगाई है। इस खबर के वायरल होने के बाद काटजू ने ट्विटर पर कहा "यह काफी नहीं है। ऐसे नहीं मानेंगे।