Advertisement
Advertisement
Advertisement

कुंबले ने खोला दिल को दहलाने वाला ये खास राज

20 जुलाई, लंदन (CRICKETNMORE)। भारत और वेस्टइंडीज के खिलाफ पहले टेस्ट मैच से पहले कुंबले ने 14 साल के बाद एक बड़ा राज खोल दिया है। साल 2002 में सेंट जोंस में किस तरह से टूटे जबड़े के साथ ब्रायन

Saurabh Sharma
By Saurabh Sharma July 20, 2016 • 17:59 PM
कुंबले ने खोला दिल को दहलाने वाला ये खास राज
कुंबले ने खोला दिल को दहलाने वाला ये खास राज ()
Advertisement

20 जुलाई, लंदन (CRICKETNMORE)। भारत और वेस्टइंडीज के खिलाफ पहले टेस्ट मैच से पहले कुंबले ने 14 साल के बाद एक बड़ा राज खोल दिया है। साल 2002 में सेंट जोंस में किस तरह से टूटे जबड़े के साथ ब्रायन लारा जैसे दिग्गज खिलाड़ी का विकेट चटकानें में सफलता पाई थी। कुंबले की साहसी बॉलिंग

विजडन इंडिया में अपने साक्षात्कार में कुंबले ने बताया कि मैं उस टेस्ट मैच में लारा को इसलिए आउट करने में कामयाब हो पाया था क्योंकि शायद बल्लेबाजी करते क्रम में लारा मेरे चेहरे पर लगी पट्टी को देख रहे होगें जिससे वो मेरी गेंद पर फोकस अच्छी तरह से नहीं लगा पाए होंगे।

Trending


मुझे लगता है कि मुझे उस स्थिती में देखकर लारा थोड़ा घबरा गए होंगे। कुंबले ने बताया कि मेरी गेंद जब कभी भी बैट्समैन के पैड पर लगती थी तो मैं आउट की अपील कर रहा था। हालांकि मेरा मुंह पूरी तरह से  खुल नहीं पा रहा था। एबी डी विलियर्स के शॉट पर मैदान में हुआ बड़ा हादसा, हॉस्पिटल पहुंचा ये खिलाड़ी

गौरतलब है कि साल 2002 में सेंट जोंस में वेस्टइंडीज गेंदबाज मर्वन डिल्लन की गेंद कुंबले की जबड़े पर लग गई थी। जिससे उनका जबड़ा टूट गया था।


Cricket Scorecard

Advertisement
TAGS
Advertisement