सिडनी, 8 जनवरी| आस्ट्रेलिया ने सिडनी क्रिकेट ग्राउंड पर खेले गए तीसरे टेस्ट मैच के पांचवें दिन शनिवार को पाकिस्तान को 220 रनों से हरा दिया। इसी के साथ उसने तीन टेस्ट मैचों की श्रृंखला 3-0 से अपने नाम कर ली है। पाकिस्तान को चौथी पारी में 465 रनों का मजबूत लक्ष्य मिला था जिसे वह हासिल नहीं कर पाई और 80.2 ओवरों में 244 रनों पर ढेर हो गई। आस्ट्रेलिया की यह पाकिस्तान पर अपने घर में लगातार 12वीं जीत है। पाकिस्तान 1999 से लगातार चार श्रृंखलाएं 3-0 से आस्ट्रेलिया में हार चुकी है।
धोनी के कप्तानी से इस्तीफा देने पर राहुल द्रविड़ का इमोशनल मैसेज
पाकिस्तान के लिए दूसरी पारी में सर्वाधिक रन सरफराज अहमद (नाबाद 72) ने बनाए। आस्ट्रेलिया की तरफ से स्टीवन ओ कैफी और जोस हाजलेवुड ने तीन-तीन विकेट लिए। नाथन लॉयन ने दो और मिशेल स्टार्क को एक विकेट मिला।
पहली पारी में रिकार्ड शतक और दूसरी पारी में टेस्ट इतिहास में दूसरा सबसे तेज अर्धशतक लगाने वाले आस्ट्रेलिया के सलामी बल्लेबाज डेविड वार्नर को मैन ऑफ द मैच चुना गया। वहीं कप्तान स्टीवन स्मिथ को मैन ऑफ द सिरीज का खिताब मिला।
धोनी को नए कप्तान कोहली ने टीम में दिया ये अहम रोल: VIDEO
अंतिम दिन पाकिस्तान को जीत के लिए 410 रन तथा आस्ट्रेलिया को नौ विकेट की जरूरत थी। पाकिस्तान ने चौथे दिन के अपने स्कोर एक विकेट पर 55 रनों से आगे खेलना शुरू किया। दिन के पहले ओवर की आखिरी गेंद पर अजहर अली (11) अपने और टीम के खाते में बिना रन जोड़े पवेलियन लौट गए। उन्हें हाजलेवुड ने अपना शिकार बनाया।
