BREAKING: इयोन मोर्गन हुए टीम से बाहर, जेम्स विन्स हुए टीम में शामिल ()
3 जनवरी, सिडनी (CRICKETNMORE)। बिग बैश लीग 2016 में सिडनी थंडर टीम ने इंग्लैंड के इयोन मोर्गन की जगह इंग्लैंड के मध्यक्रम के बल्लेबाज जेम्स विन्स को टीम में शामिल कर लिया है। आपको बता दें कि इयोन मोर्गन भारत के खिलाफ वनडे सीरीज और टी- 20 सीरीज के लिए भारत दौरे पर हैं ऐसे में बिग बैश लीग से इयोन मोर्गन ने अपना नाम वापिस ले लिया है।
न्यूजीलैंड के इस गेंदबाज ने अपने पहले ही मैच में टी- 20 में रचा हैरत भरा कारनामा
गौरतलब है कि मेलबर्न स्टार्स के खिलाफ मोर्गन बिग बैश में अपना आखिरी मैच खेलगें जो बुधवार को खेला जाएगा। इस मैच के बाद मोर्गन भारत के लिए रवाना हो जाएगें।