श्रीलंका बनाम ऑस्ट्रेलिया ()
मेलबर्न, 18 अगस्त (CRICKETNMORE): आस्ट्रेलिया के दिग्गज क्रिकेटर एलन बॉर्डर ने श्रीलंका के हाथों 0-3 से टेस्ट श्रृंखला गंवाने वाली आस्ट्रेलियाई टीम की जमकर आलोचना की। बॉर्डर ने आस्ट्रेलियन टीम पर जमकर बरसते हुए कहा कि उपमहाद्वीप में आस्ट्रेलियाई टीम को मिल रही असफलता का समाधान 'लाख टके का सवाल' बन चुका है।
आस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम गुरुवार को श्रीलंका के हाथों श्रृंखला का तीसरा और आखिरी मैच भी 163 रनों से हार गई। श्रीलंका के हाथों 0-3 से श्रृंखला गंवाने के अलावा आस्ट्रेलियाई टीम को आईसीसी टेस्ट टीम रैंकिंग में अपनी शीर्ष स्थिति से भी हाथ धोना पड़ा है। धोनी की फिल्म का उड़ाया गया ऐसा मजाक जिससे धोनी हो सकते हैं निराश।
आस्ट्रेलियाई टीम दो पायदान खिसककर तीसरे स्थान पर आ गई है।