Advertisement
Advertisement
Advertisement

गेंदबाजों ने वर्ल्ड कप में अपना स्तर काफी ऊंचा कर लिया है : धोनी

मंगलवार को आयरलैंड पर मिली जीत पर खुशी जाहिर करते हुए भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान महेंद्र सिंह धोनी ने कहा कि भारतीय गेंदबाजों ने जारी

Advertisement
Bowlers doing a good job says Captain MS Dhoni
Bowlers doing a good job says Captain MS Dhoni ()
Saurabh Sharma
By Saurabh Sharma
Mar 10, 2015 • 06:36 PM

हैमिल्टन/नई दिल्ली, 10 मार्च (CRICKETNMORE)  । मंगलवार को आयरलैंड पर मिली जीत पर खुशी जाहिर करते हुए भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान महेंद्र सिंह धोनी ने कहा कि भारतीय गेंदबाजों ने जारी वर्ल्ड कप में अपना स्तर काफी ऊंचा कर लिया है और इसलिए वे लगातार पांच मैचों में प्रतिद्वंद्वी टीमों को आउट करने में कामयाब हुए है।

Saurabh Sharma
By Saurabh Sharma
March 10, 2015 • 06:36 PM

धोनी ने कहा, "एक कोच मुझसे कह रहे थे कि भारतीय गेंदबाजों ने पिछले पांच मैचों में 50 विकेट हासिल किए हैं। यह एक अच्छी शुरुआत है। हमारे गेंदबाज अच्छा काम कर रहे हैं। यह कमाल की उपलब्धि है। गेंदबाजों ने खुद में बहुत सुधार किया है। केवल तेज गेंदबाजों ने ही नहीं, बल्कि स्पिन गेंदबाजों ने भी अब तक अच्छा कार्य किया है।"

Trending

साथ ही धोनी ने कहा कि वर्ल्ड कप इतिहास में लगातार नौ जीत दर्ज करने के बाद टीम बहुत खुश है और जीत के इस क्रम को आगे ले जाना जाना चाहती है। धोनी के अनुसार, "हम यहां चार महीनों से हैं। टेस्ट सीरीज के बाद हम वन डे प्रारूप में अपनी तीव्रता खो बैठे थे लेकिन हमें मालूम था कि वर्ल्ड कप शुरू होते ही हम वापस अपनी लय में होंगे।"

गौरतलब है कि वर्ल्ड कप से पूर्व ऑस्ट्रेलिया में टेस्ट सीरीज और ट्राई सीरीज में खराब प्रदर्शन के लिए भारतीय गेंदबाजों की खूब आलोचना हुई थी। वर्ल्ड कप में हालांकि भारतीय गेंदबाज अलग रंग में नजर आ रहे हैं। भारतीय टीम ने मंगलवार को पूल-बी के मुकाबले में आयरलैंड को 49 ओवरों में 259 रनों पर आउट कर दिया।

ऐजंसी

Advertisement

TAGS
Advertisement