Advertisement
Advertisement
Advertisement

OH GOD: ऑस्ट्रेलियाई दिग्गज ने दिया उलटा बयान, सचिन नहीं है महान यह खिलाड़ी है

8 सितंबर, नई दिल्ली (CRICKETNMORE)। ऑस्ट्रेलिया के पूर्व दिग्गज बल्लेबाज डेविड बून ने वेस्टइंडीज के ब्रायल लारा को सचिन तेंदुलकर से बेहतर बल्लेबाजद बताया है। इंडियन एक्सप्रेस को दिए साक्षात्कार में डेविड बून ने माना है कि लारा सचिन से

Saurabh Sharma
By Saurabh Sharma September 08, 2016 • 22:41 PM
सचिन के बारे में ऑस्ट्रेलियाई दिग्गज ने दिया उलटा बयान, सचिन नहीं है महान यह
सचिन के बारे में ऑस्ट्रेलियाई दिग्गज ने दिया उलटा बयान, सचिन नहीं है महान यह ()
Advertisement

8 सितंबर, नई दिल्ली (CRICKETNMORE)। ऑस्ट्रेलिया के पूर्व दिग्गज बल्लेबाज डेविड बून ने वेस्टइंडीज के ब्रायल लारा को सचिन तेंदुलकर से बेहतर बल्लेबाजद बताया है। इंडियन एक्सप्रेस को दिए साक्षात्कार में डेविड बून ने माना है कि लारा सचिन से ज्यादा प्रतिभावान और उच्च दर्जे के बल्लेबाज थे।  इसके अलावा डेविड बून ने लारा और सचिन के बारे में ये भी कहा कि अपने खेल में सचिन से ज्यादा गिफ्टेड बल्लेबाज लारा थे। स्टुअर्ट बिन्नी की वाइफ मयंती लैंगर की हॉट और ग्लैमरस वायरल तस्वीरें को देखकर खो जाएगें आप

इसके साथ - साथ बून ने डे नाइट टेस्ट मैच की वकालत भी की है। उन्होनें ने कहा कि टेस्ट क्रिकेट को आकर्षक बनानें के लिए यह पहला काफी अच्छा है और खासकर पिंक गेंद से टेस्ट मैच खेलना वाकई आकर्षण का केंन्द रहेगा। OMG: अनुष्का शर्मा के लिए कोहली ने लिया ये बड़ा फैसला, बनाएगें अनुष्का के लिए फिल्म

Trending


बून के अनुसार समय के साथ हर चीज में बदलाव जरुरी है और ऐसे में हमें क्रिकेट में भी समय के साथ - साथ बदलाव लाना चाहिए। मैं डे नाइट टेस्ट का बहुत बड़ा समर्थक हूं। BREAKING: वर्ल्ड कप 1983 पर बनेगी फिल्म, महान कपिल देव का किरदार निभाएगा यह बड़ा अभिनेता

आपको बता दें कि डेविड बून अपने शानदार मूंछों के लिए जाने जाते थे और साथ ही भारत में हुए साल 1987 के वर्ल्ड कप के फाइनल में बून को मैन ऑफ द मैच का खिताब मिला था।
बून ने अपने टेस्ट करियर में 107 मैच खेलकर 7422 रन बनाए थे जिसमें उन्होंने 21 शतक और 32 पचास रन बनाए थे और साथ ही वनडे में 181 मैच खेलकर 5964 रन ठोके हैं। OMG: अनुष्का शर्मा के लिए कोहली ने लिया ये बड़ा फैसला, बनाएगें अनुष्का के लिए फिल्म


Cricket Scorecard

Advertisement
TAGS