वर्ल्ड कप जीताने वाला इस खिलाड़ी ने कहा, धोनी ने बनाया मेरा क्रिकेट करियर
9 जनवरी, नई दिल्ली (CRICKETNMORE)। साल 2007 मे टी- 20 वर्ल्ड कप के फाइनल में कमाल करने वाले गेंदबाज जोगिंदर शर्मा ने धोनी की कप्तानी के इस्तीफा के बाद कहा है कि मेरे क्रिकेट करियर को संवारने में धोनी का
9 जनवरी, नई दिल्ली (CRICKETNMORE)। साल 2007 मे टी- 20 वर्ल्ड कप के फाइनल में कमाल करने वाले गेंदबाज जोगिंदर शर्मा ने धोनी की कप्तानी के इस्तीफा के बाद कहा है कि मेरे क्रिकेट करियर को संवारने में धोनी का बड़ा हाथ रहा है। वो एक लाजबाव कप्तान है और साथ ही महान खिलाड़ी भी। रवि शास्त्री ने सौरव गांगुली को नहीं धोनी को बताया "दादा कप्तान"
आपको बता दें कि साल 2007 के टी- 20 वर्ल्ड कप के फाइनल में धोनी ने फाइनल ओवर में वर्ल्ड को चकित करते हुए जोगिंदर शर्मा को गेंदबाजी सौंपी थी जिससे उस पल हर एक क्रिकेट फैन्स हैरान रह गया था। खुलासा: धोनी को कप्तानी छोड़ने के लिए डाला गया था दबाव..
Trending
धोनी के बारे में आगे जोगिंदर शर्मा कहते हैं कि धोनी को पूरी तरह से पढ़ पाना बेहद ही मुश्किल है। उसके पास हर समय एक सरप्राइज होता है। मैं भाग्यशाली रहा कि धोनी की कप्तानी में मुझे खेलने का मौका मिला। भारत के खिलाफ वनडे सीरीज में इंग्लैंड की टीम में शामिल हुआ ये बड़ा दिग्गज
कप्तान के तौर पर धोनी मास्टर थे। उनको हर एक खिलाड़ी के बारे मे पता था कि उसकी क्या कमजोरी है और क्या मजबूती है। अपने कप्तानी में धोनी साधारण खिलाड़ी से बेहतरीन खेल निकलवाने की क्षमता रखते थे। धोनी का जोरदार खुलासा, इस वजह युवराज सिंह टीम में...