VIDEO: एक पैर के बिना इस खिलाड़ी ने मैदान पर किया ऐसा जिसकी कल्पना कोई नहीं कर सकता
31 अक्टबर, दुबई (CRICKETNMORE)। दुबई मे खेले जा रहे विकलांग क्रिकेट खिलाड़ियों के टी- 20 मुकाबले में इंग्लैंड के खिलाड़ी लियाम थॉमस ने पाकिस्तान के खिलाफ मैच में फील्डिंग करते हुए एक ऐसा कारनामा कर दिखाया जो युग युगांतर तक
31 अक्टबर, दुबई (CRICKETNMORE)। दुबई मे खेले जा रहे विकलांग क्रिकेट खिलाड़ियों के टी- 20 मुकाबले में इंग्लैंड के खिलाड़ी लियाम थॉमस ने पाकिस्तान के खिलाफ मैच में फील्डिंग करते हुए एक ऐसा कारनामा कर दिखाया जो युग युगांतर तक याद किया जाएगा। झटका: BCCI ने धोनी की जगह विराट कोहली को बनाया टी-20 कप्तान
हुआ ये कि लियाम थॉमस के पैर में कृत्रिम पैर लगा हुआ है। पाकिस्तान के खिलाफ फील्डिंग करने के क्रम में जह गेंद उनके पास आई तो उसे पकड़ने आगे बढ़े तभी उनके पैर में लगा कृत्रिम पैर बाहर निकल आया। OMG: धोनी के भाई के साथ हुआ भयानक हादसा, धोनी ने नहीं ली खबर
इसके बावजूद खेल के जज्बे को बरकरार रखते हुए लियाम थॉमस ने कृत्रिम पैर के बिना ही गेंद को सीमा रेखा के अंदर पकड़ कर विकेटकीपर की तरफ फेंक दिया।
Trending
भारत के इस महान तेज गेंदबाज की टीम इंडिया में होगी वापसी..
इस नजारे को देखकर वहां मौजूद हर एक क्रिकेट फैन्स ने थॉमस को सलाम किया और साथ ही लियाम थॉमस के इस संघर्ष करने वाले जज्बे को पूरा वर्ल्ड सलाम कर रहा है। युवराज सिंह ने बनाया सबसे बेमिसाल रिकॉर्ड, 21 साल पुराना रिकॉर्ड तोड़ा
यहां देखिए वीडियो कैसे लियाम थॉमस ने ऐसा कर खुद को किया अमर..
English cricketer Liam Thomas loses artificial leg mid game, still keeps going.
— Deep Mehta (@mehtadeep) October 31, 2016
What's your excuse? Video via @CNN pic.twitter.com/VnQikcqat1
आपको बता दें कि इन दिनों दुबई में आईसीसी बिकलांग क्रिकेट टी- 20 टूर्नामेंट करा रही है जहां इंग्लैंड, पाकिस्तान, बांग्लादेश और अफगानिस्तान की टीम भाग ले रही है। इस टूर्नामेंट में खिलाड़ी समान नहीं विकलांग होते हैं लेकिन खिलाड़ियों के जज्बे को देखकर कर आप दांतों तले उंगलियां दबा लेगें।