New Zealand: भारत को बतौर कप्तान विश्व कप खिताब जिताने वाले रोहित शर्मा और हरमनप्रीत कौर को 'पद्म श्री' पुरस्कार से नवाजा जाएगा। इनके साथ 6 अन्य खिलाड़ी भी इस अवॉर्ड से सम्मानित होंगे। वहीं, दिग्गज टेनिस खिलाड़ी विजय अमृतराज 'पद्म भूषण' से सम्मानित होंगे।
वर्ष 2026 के लिए, राष्ट्रपति ने दो युगल मामलों (एक युगल मामले में, पुरस्कार को एक गिना जाता है) सहित 131 पद्म पुरस्कार प्रदान करने की मंजूरी दी है। इस सूची में 5 पद्म विभूषण, 13 पद्म भूषण और 113 पद्म श्री पुरस्कार शामिल हैं। पुरस्कार पाने वालों में से 19 महिलाएं हैं। इस सूची में विदेशी/एनआरआई/पीआईओ/ओसीआई श्रेणी के 6 व्यक्ति और 16 मरणोपरांत पुरस्कार पाने वाले भी शामिल हैं।
'पद्म श्री' पाने वाले खिलाड़ियों में पूर्व भारतीय क्रिकेट कप्तान रोहित शर्मा के अलावा, महिला क्रिकेट टीम की कप्तान हरमनप्रीत कौर शामिल हैं। रोहित शर्मा की कप्तानी में भारत ने टी20 वर्ल्ड कप 2024 का खिताब अपने नाम किया था। वहीं, हरमनप्रीत कौर की कप्तानी में भारतीय महिला क्रिकेट टीम ने वनडे विश्व कप 2025 की ट्रॉफी जीती थी।